खास-खबरनिमाड़ खबर

NEWS Leaders Khargone : खरगोन जिले की 6 नगरीय निकायों में 114 पार्षद के चुनाव परिणाम घोषित, एक स्थान पर चिट्ठी से फैसला, 3 स्थानों पर पुनर्मतगणना के आवेदन निरस्त, विजयी को मिले जीत के प्रमाण पत्र

खरगोन जिले की 6 नगरीय निकायों में 114 पार्षद के चुनाव परिणाम घोषित, एक स्थान पर चिट्ठी से फैसला, 3 स्थानों पर पुनर्मतगणना के आवेदन निरस्त, विजयी को मिले जीत के प्रमाण पत्र

खरगोन : न्यूज़ लीडर्स

जिले की 6 नगरीय निकायों की मतगणना बुधवार को सम्पन्न हुई। आयोग द्वारा मतगणना के लिए निर्धारित समय ठीक सुबह 9 बजे मतगणना प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व डाकमत पत्रों की गणना की गई। इसके बाद ईवीएम में बंद मतों की गणना प्रारम्भ हुई। खरगोन स्थित मतगणना केंद्र महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह और निर्वाचन प्रेक्षक श्री पीएल सोलंकी तथा अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले द्वारा खोला गया। जिले की 6 नगरीय निकाय खरगोन, बड़वाह, सनावद, कसरावद, करही पाडलियाखुर्द और बिस्टान  की मतगणना समय अनुसार सम्पन्न हुई।

इसके बाद जिला स्तर पर खरगोन नगर पालिका के जीतने वाले पार्षद पदों के अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार और निर्वाचन प्रेक्षक श्री पीएल सोलंकी ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।

▪︎करही नगर परिषद में चिट्टी से हुआ फैसला.》》

जिले की करही पाडल्याखुर्द नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 में दोनों अभ्यर्थी जितेंद्र श्रीराम वास्कले और रमुबाई को क्रमशः 214-214 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्ड में कुल विधिमान्य मत 428 थे। जिसमें दोनों अभ्यर्थियों को समान मत प्राप्त होने के बाद लॉट डाला गया। लॉट (चिट्टी) को एक छोटी बालिका द्वारा खुलवाया गया। जिसमें रमुबाई की जीत हुई।

▪︎पुनर्मतगणना के 3 आवेदन हुए प्राप्त.》》

खरगोन नगर पालिका मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पुनर्मतगणना के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक 28 से नीमा गौर, वार्ड क्रमांक 29 से अमित भालसे और वार्ड क्रमांक 30 से संतोष यादव के पुनः मतगणना के लिए आवेदन प्रस्तुत किये गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीनों के आवेदनों पर विचार के बाद आवेदन निरस्त किया गया।

▪︎नगरपालिका खरगोन से कौन जीता कौन हारा.》》

नगरपालिका खरगोन के 33 वार्डों में पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों को प्राप्त मत :-
▪︎वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा की मीना मनोज वर्मा को 1182 और निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी रेहमत बी सोहेल को 467,
▪︎वार्ड 2 से एआईएमआईएम की अरूणा श्यामलाल उपाध्याय को 643 और निकटतम भाजपा की सुनिता सुभाष गागंले को 612,
▪︎वार्ड 3 से निर्दलीय कविता अरवीन्द पाटीदार को 706 व निकटतम भाजपा की भावना वर्मा को 686,
▪︎वार्ड 4 से निर्दलीय धीरेन्द्र सिंह चौहान को 603 व निकटतम भाजपा चंद्रशेखर सेन (चन्दु) को 574,
▪︎वार्ड 5 से भाजपा की श्वेता कपिल महाजन को 895 व निकटतम निर्दलीय ज्योति बाला बच्चन को 685,
▪︎वार्ड 6 से भाजपा की अनिता दिनेश पाटीदार को 1104 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी रेखा पुरषोत्तम सोनी को 518,
▪︎वार्ड 7 से भाजपा की गंगा राठौर को 1282 व निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी उर्मिला पति वीरेन्द्रसिंह भदौरिया को 542,
▪︎वार्ड 8 से भाजपा की तृप्ति राजेश रावत को 914 व निकटतम अभ्यर्थी निर्दलीय रवि जगजीवन जायसवाल को 514,
▪︎वार्ड 9 से भाजपा के चंद्रपालसिंह तोमर को 1236 व निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी गिरीश पटेल को 337,
▪︎वार्ड 10 से भाजपा की दुर्गा किशोर को 1068 व निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी शारदा सोलंकी को 320, ▪︎वार्ड 11 से निर्दलीय मकबूल एहमद को 966 व निकटतम अभ्यर्थी को कांग्रेस अभ्यर्थी जैनुद्दीन बोहरा को 952,
▪︎वार्ड 12 से निर्दलीय अभ्यर्थी रियाजुद्दीन शेख को 1187 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी निलेश सरकानुनगो को 876,
▪︎वार्ड 13 से भाजपा के वल्लभदास महाजन को 975 व निकटतम अभ्यर्थी निर्दलीय रियाज मेहराब खां को 765,
▪︎वार्ड 14 से कांग्रेस की लक्ष्मी विजयसिंह मोरे को 833 व निकटतम भाजपा अभ्यर्थी सुमनबाई मण्डलोई को 513,
▪︎वार्ड 15 से एआईएमआईएम शकील खॉन को 1492 व निकटतम अभ्यर्थी निर्दलीय अभ्यर्थी आसिफ प्रिन्स को 830,
▪︎वार्ड 16 से कांग्रेस की ताहेरा बी को 1627 व निकटतम अभ्यर्थी भाजपा की आयुषी राजेश महाजन को 1109, ▪︎वार्ड 17 से भाजपा के सन्तोष वर्मा को 1421 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी वाहीद खान को 830,
▪︎वार्ड 18 से निर्दलीय रचना रघुवंशी को 1057 व निकटतम अभ्यर्थी भाजपा अभ्यर्थी रत्ना रणजीत रघुवंशी को 1006,
▪︎वार्ड 19 से निर्दलीय गायत्री चंदेल को 1442 व निकटतम भाजपा अभ्यर्थी संध्या पति सुनिल पटेल को 800,
▪︎वार्ड 20 से भाजपा की संध्या दांगी को 1419 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी श्रीमती  प्रीति पूर्णा शंकर ठाकुर को 644,
▪︎वार्ड 21 से भाजपा की वंदना को 1438 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी शीतल सुनिल कोचले को 541,
▪︎वार्ड 22 से भाजपा के महेश पिता मंगत वर्मा को 876 और निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी अशोक कन्नूलाल केवट को 289,
▪︎वार्ड 23 से भाजपा के भोलु कर्मा को 854 और निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी चान्दु पेंन्टर को 824,
▪︎वार्ड 24 से निर्दलीय वारिस चौबे को 1295 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी मुबारिक मन्सूर खान को 540,
▪︎वार्ड 25 से निर्दलीय एजाज शेख मामा को 620 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी सादिक बेग मिर्जा को 521, ▪︎वार्ड 26 से कांग्रेस के असलम शेख को 1251 व निकटतम एआईएमआईएम अभ्यर्थी हाजी ईकबाल तम्बाकू को 404,
▪︎वार्ड 27 से एआईएमआईएम शबनम अदीब बावा को 1347 और निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी शकीला खान को 573,
▪︎28 वार्ड से भाजपा की पुजा जितेन्द्र (लक्की) को 940 व निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी आरती विकास साद को 853,
▪︎वार्ड 29 से भाजपा की बेबीबाई मण्डलोई को 962 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी राधाबाई भंवर को 776,
▪︎वार्ड 30 से भाजपा की छाया जोशी को 1036 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी डॉ. प्रतिभा यादव को 883, ▪︎वार्ड 31 से भाजपा के भागीरथ बड़ोले को 761 व निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी सावन सिसोदिया को 476, ▪︎वार्ड 32 से कांग्रेस के हीरा परमार को 615 व निकटतम निर्दलीय अभ्यर्थी अरूण पिता शंकर (पहलवान) को 462,
▪︎वार्ड 33 से भाजपा के जगन्नाथ सांवले को 1118 व निकटतम कांग्रेस अभ्यर्थी भारत पिता कालु गांगले को 943 मत प्राप्त हुए हैं।

▪︎नगर पालिका बड़वाह से कौन जीता कौन हारा.》》

नगरपालिका बड़वाह में वार्डवार पार्षद पद के अभ्यर्थियों को प्राप्त मत :-
▪︎वार्ड क्रमांक 1 से राजेश रामकिशन जायसवाल को 239 व निकटतम अभ्यर्थी गुलजार अब्बासी को 29, ▪︎वार्ड 2 से जाग्रती जायसवाल को 437 व निकटतम अभ्यर्थी सोनू को 138,
▪︎वार्ड 3 से नर्मदा बाई पटेल 448 व निकटतम अभ्यर्थी नैना जितेन्द्र सोनी को 403,
▪︎वार्ड 4 से नरसिंह सुरागे को 505 व निकटतम अभ्यर्थी राजेन्द्र गोहर को 481,
▪︎वार्ड 5 से गणेश पटेल को 489 व निकटतम अभ्यर्थी किशोर गोविन्द्र काले को 357,
▪︎वार्ड 6 से विजयलक्ष्मी कृष्णपालसिंह तोमर (जिम्मी भैया) को 357 व निकटतम अभ्यर्थी धनलक्ष्मी शर्मा को 212,
▪︎वार्ड 7 से रूपसिंह रावत को 441 व निकटतम अभ्यर्थी अरूण उइके को 234,
▪︎वार्ड क्रमांक 8 से सीमा अनिल कानूनगो को 524 व निकटतम अभ्यर्थी संगीता उर्फ पूजा राजेन्द्र राठौड़ को 335,
▪︎वार्ड 9 से रजनी भण्डारी को 541 व निकटतम अभ्यर्थी आरती कमल व्यास को 361,
▪︎वार्ड क्रमांक 10 से विष्णु वर्मा को 763 व निकटतम अभ्यर्थी प्रतीक धरम कर्मा को 343,
▪︎वार्ड क्रमांक 11 से सुनील रघुनाथसिंह चौधरी को 427 व निकटतम अभ्यर्थी श्रीमती राधिका सिंह सोनी को 248,
▪︎वार्ड 12 से राकेश गुप्ता को 487 व निकटतम अभ्यर्थी शाहबाज खान शालू को 260,
▪︎वार्ड 13 से रोहित चौरसिया को 296 व निकटतम अभ्यर्थी गणेश चौधरी को 291,
▪︎वार्ड 14 से जसमीत गगन भाटिया को 302 व निकटतम अभ्यर्थी गीता मनीष शर्मा को 237,
▪︎वार्ड 15 से श्रीमती ज्योति विजय सोनी को 549 व निकटतम अभ्यर्थी गायत्री नरेन्द्र राठौड़ को 377,
▪︎वार्ड 16 से मुमताज बी साबिर खॉन को 501 व निकटतम अभ्यर्थी पूनम विजय वर्मा को 229,
▪︎वार्ड 17 मजहर पिता मकसूद अली को 556 व निकटतम अभ्यर्थी शहजाद खान एडवोकेट को 446, ▪︎वार्ड 18 से सोनल विजय महाजन को 410 व निटकतम अभ्यर्थी अनिता यादव को 407 वोट प्राप्त हुए हैं।

▪︎नगरपालिका सनावद से कौन जीता कौन हारा.》》

नगरपालिका सनावद में पार्षद पद के प्रत्याशियों को प्राप्त मत :-
▪︎वार्ड क्रमांक 1 से पवन इंगला को 746 व निकटतम अभ्यर्थी शुभम चन्द्रमणि शर्मा को 587,
▪︎वार्ड 2 से राजेश तुलाराम अंजने को 631 व निकटतम अभ्यर्थी श्रीराम लक्ष्मण पटेल को 545,
▪︎वार्ड 3 से जय शिन्दे को 477 व निकटतम अभ्यर्थी ललीत लिमनपुरे को 351,
▪︎वार्ड 4 से नसरिन सोनू पेंटर को 865 व निकटतम अभ्यर्थी नगमा पिता जुबेर शेख को 577,
▪︎वार्ड 5 से अफसाना परवीन शेहजाद को 841 व निकटतम अभ्यर्थी ताहेरा कलीम खान को 390,
▪︎वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमति पूजा दूर्गेश परिहार को 433 व निकटतम अभ्यर्थी मंजूषा लाली शर्मा को 382,
▪︎वार्ड 7 से गंगाभारती दिनेश कुमार (राजा भैया) को 529 व निकटतम अभ्यर्थी सीमा गजेन्द्र पटेल को 446, ▪︎वार्ड 8 से शेरान शेख को 648 व निकटतम अभ्यर्थी मुजा उस्ताद (शेख मुजफ्फर) को 364,
▪︎वार्ड 9 से पवन अरझरे को 672 व निकटतम अभ्यर्थी रामचन्द्र प्रजापति को 428,
▪︎वार्ड 10 से नयना मनीष चौधरी को 597 व निकटतम अभ्यर्थी स्वाती वारिश जैन (मोनू) को 425,
वार्ड 11 से मानसिंह राठोड़ (बन्टी) को 463 व निकटतम अभ्यर्थी पूजा कमलेश बिर्ला को 413,
▪︎वार्ड 12 से ममता सुदीश वर्मा को 7502 व निकटतम अभ्यर्थी अनीता सुनील वर्मा को 748,
▪︎वार्ड 13 से गजेन्द्र उपाध्याय (ढ़ालू) को 1056 व निकटतम अभ्यर्थी दीपक बैसवार को 566,
▪︎वार्ड 14 से ज्योति दिलीप गुप्ता को 604 व निकटतम अभ्यर्थी श्रीमती संतोष कमला बिर्ला को 509,
▪︎वार्ड 15 से सुनिता इंदर बिर्ला को 1121 व निकटतम अभ्यर्थी कौशल्या केदार पण्डित को 851,
▪︎वार्ड 16 मंजुला पति संतोष (मुन्ना भैया) कसे 674 व निकटतम अभ्यर्थी उषा दिलीप सकरोदिया को 494, ▪︎वार्ड 17 से दुर्गा सुनिल माली को 571 व निकटतम अभ्यर्थी हेमा पंकज माली को 404 तथा
▪︎वार्ड 18 से अनिल कल्याण बारे को 592 व निकटतम अभ्यर्थी मनोज कुमार धोपे को 307 मत प्राप्त हुए हैं।

▪︎नगरपरिषद कसरावद से कौन जीता कौन हारा.》》

नगरपरिषद कसरावद में पार्षद पद के निर्वाचित उम्मीदवारों को प्राप्त मत :-
▪︎वार्ड क्रमांक 1 से कविता परमानंद खेडे को 321 व निकटतम अभ्यर्थी कमला उमराव को 305,
▪︎वार्ड 2 से निर्मला कडवा उर्फ प्रदीप सोलंकी को 295 व निकटतम अभ्यर्थी आशा बाई चौबे को 186,
▪︎वार्ड 3 से शकिला रहिस कुरैशी को 767 व निकटतम अभ्यर्थी पूजा कमलेश पाटीदार को 257,
▪︎वार्ड 4 से विमला मोहन वर्मा को 458 व निकटतम अभ्यर्थी बबीता संतोष वर्मा (हैंसी) को 276,
▪︎वार्ड 5 रचना पप्पु सोनी को 520 व निकटतम अभ्यर्थी ममता यशवन्त सिंह राठौर को 266,
▪︎वार्ड 6 से सीता देवा सिसौदिया को 335 व निकटतम अभ्यर्थी गुंजा मोहन को 237,
▪︎वार्ड 7 से रेखा हेमन्त सोनी को 665 व निकटतम अभ्यर्थी तृप्ति संजय यादव को 323,
▪︎वार्ड 8 से दिनेश थावरिया पटेल को 548 व निकटतम अभ्यर्थी राजकुमार रूखडू मोहरे को 522,
▪︎वार्ड 9 से डॉ. शिरिष बाबूलाल जायसवाल को 585 व निकटतम अभ्यर्थी साधना राजेश बड़ोले को 535,
▪︎वार्ड 10 से ममता दिपक पाटीदार को 384 व निकटतम अभ्यर्थी अरविन्द्र अनोकचन्द्र को 271,
▪︎वार्ड 11 से साहिन इम्तियाज पटेल को 418 व निकटतम अभ्यर्थी मंगला शरद सराफ (शम्भू) को 220, ▪︎वार्ड 12 से राधाबाई अमृत कुशवाह को 728 व निकटतम अभ्यर्थी दिप्तिबाला संदीप कुशवाह को 408, ▪︎वार्ड 13 से विमल राजेन्द्र यादव को 686 व निकटतम अभ्यर्थी पंकज महादेव (पला) को 306,
▪︎वार्ड 14 से रेनु सईद हैडली को 590 व निकटतम अभ्यर्थी ममता ओमप्रकाश पाटीदार को 509 तथा
▪︎वार्ड 15 से चन्द्रशेखर राठौर को 666 व निकटतम अभ्यर्थी राहुल निर्मल एक्कल को 207 मत प्राप्त किए हैं।

▪︎नगरपरिषद करही पाडल्याखुर्द से कौन जीता कौन हारा.》》

नगरपरिषद करही पाडल्याखुर्द के 15 वार्डों में प्रत्याशियों को प्राप्त मत :-
▪︎वार्ड क्रमांक 1 में प्रिया नामदेव को 163 व निकटतम अभ्यर्थी भारती को 152,
▪︎वार्ड 2 से प्रमिलाबाई अनोकचंद को 144 व निकटतम अभ्यर्थी रूखमणी सन्तोष वर्मा को 136,
▪︎वार्ड 3 से सन्तोषबाई विजय को 209 व निकटतम अभ्यर्थी उर्मिला वर्मा को 107,
▪︎वार्ड 4 से ललीत जगदीश को 313 व निकटतम अभ्यर्थी देवेन्द्र सुराना को 135,
▪︎वार्ड 5 से दोनों अभ्यर्थियो जितेन्द्र श्रीराम वास्कले और रमुबाई को 214-214,
▪︎वार्ड 6 में हेमलता गोविन्द्र को 353 व निकटतम अभ्यर्थी लज्जूबाई सखाराम वर्मा को 173,
▪︎वार्ड 7 से विवेक दूबे को 210 व निकटतम अभ्यर्थी मुकेश प्रवीण पाटीदार को 154,
▪︎वार्ड 8 से डोसी राजेश धरमचंद को 326 व निकटतम अभ्यर्थी वीरचंद छाजेड़ को 182,
▪︎वार्ड 9 से को खेडेकर नन्दकिशोर को 314 व निकटतम अभ्यर्थी किशोर भगवते 290,
▪︎वार्ड 10 से भारती प्रभु पटेल को 255 व निकटतम अभ्यर्थी राजनंदनी गोस्वामी को 219,
▪︎वार्ड 11 से सुमन बसन्त यादव को 261 व निकटतम अभ्यर्थी भगवती को 190,
▪︎वार्ड 12 से महेश कतरतारसिंह आसवानी को 314 व निकटतम अभ्यर्थी अमर खांडे को 93,
▪︎वार्ड 13 से रूकमणीबाई को 279 व निकटतम अभ्यर्थी रेशम लच्छी राम नागरे को 266,
▪︎वार्ड 14 से भुवानी बाई भगवते को 313 व निकटतम अभ्यर्थी राधाबाई ज्ञानचंद को 152 तथा
▪︎वार्ड क्रमांक 15 से किशोर मालवीय को 185 व निकटतम अभ्यर्थी सुनील सुरेशचन्द्र को 157 मत प्राप्त हुए हैं।

▪︎नगरपरिषद बिस्टान से कौन जीता कौन हारा.》》

नगरपरिषद बिस्टान के 15 वार्डाें में पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों को प्राप्त मत :-
▪︎वार्ड क्रमांक 1 में लक्ष्मीबाई को 296 व निकटतम अभ्यर्थी किरण सबकाल को 175,
▪︎वार्ड 2 से सावित्री पति खुमसिंह को 305 व निकटतम अभ्यर्थी अनिता रामू को 136,
▪︎वार्ड 3 से डेमसिंग नार्वे को 308 व निकटतम अभ्यर्थी भायसिंह पिता लहादरया को 224,
▪︎वार्ड 4 से लताबाई तोताराम को 335 व निकटतम अभ्यर्थी रंजीता किराड़े को 266,
▪︎वार्ड 5 से लक्ष्मीबाई पति प्रकाश पाटील 278 व निकटतम अभ्यर्थी कलावती पाटील को 175,
▪︎वार्ड 6 से लता लखन पाटील को 566 व निकटतम अभ्यर्थी कल्लीबाई संतोष पाटील को 233,
▪︎वार्ड 7 से राजेश प्रजापत को 307 व निकटतम अभ्यर्थी धर्मेन्द्र तिवारी (पप्पी भाई) को 190,
▪︎वार्ड 8 से श्रीकृष्ण राठौड़ (रूपेश) को 371 व निकटतम अभ्यर्थी जगदीश पाटील को 346,
▪︎वार्ड 9 से प्रितिबाला पति रवि राठौड़ को 392 व निकटतम अभ्यर्थी उमाबाई खतवासे को 359,
▪︎वार्ड 10 से राजेश मंडलोई को 406 व निकटतम अभ्यर्थी रवि रमेश मोरे को 250,
▪︎वार्ड 11 से प्रहलादसिंह नहारसिंह वास्कले को 461 व निकटतम अभ्यर्थी इन्द्रदेव ठाकुर को 336,
▪︎वार्ड 12 से नितीन मिश्रा को 340 व निकटतम अभ्यर्थी पदम पटेल को 312,
▪︎वार्ड 13 से किरण प्रेमलाल मोरे को 599 व निकटतम अभ्यर्थी गुलाबबाई मुरार कलमे को 169,
▪︎वार्ड 14 से अजय बागदरे को 271 व निकटतम अभ्यर्थी पन्डु रतन बागदरे को 259 तथा
▪︎वार्ड क्रमांक 15 से निर्मला राठौर को 497 व निकटतम अभ्यर्थी लाछा को 268 मत प्राप्त हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!