
बड़वानी जिले के पानसेमल में फिर कोरोना ने दी दस्तक
न्यूज़ लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
बड़वानी जिले के पानसेमल में कोरोने वायरस की प्रारंभ हुई हलचल ने जनता सहित प्रशासन को सचेत कर दिया है। महाराष्ट्र सीमा से लगे पानसेमल क्षेत्र में कोलोना वायलस की हलचल की जानकारी मिली है।

पानसेमल नगर में 2 कोरोना पाजेटिव लोग मिले है, इसमें से एक 17 वर्षीय बालक एवं दूसरी 63 वर्षीय महिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनो पाजेटिव लोगो के सम्पर्क में आये लोगो की टेसिंग प्रारंभ कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 17 वर्षीय बालक महाराष्ट्र का रहने वाला है एवं एक प्रकरण में पानसेमल थाने पर आया था, जिसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर वह पाजेटिव पाया गया है। जबकि दूसरी महिला पानसेमल की रहवासी है एवं इलाज हेतु वह महाराष्ट्र के अस्पताल में गई थी, जहाॅ पर कोविड परीक्षण के दौरान वह पाजेटिव पाई गई है।
