NEWS Leaders : खरगोन टॉप 2_ अंतिम चरण के चुनाव में 5944 अभ्यर्थियों को 4 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी
खरगोन टॉप 2_ अंतिम चरण के चुनाव में 5944 अभ्यर्थियों को 4 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत तीसरे व अंतिम चरण में शुक्रवार को 4 जनपदों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जिले की गोगांवा, कसरावद, भीकनगांव और खरगोन जनपदों में कुल 867 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
▪︎जिले में होने वाले मतदान की जानकारी जानिये.》
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच के 1020 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच के 227, जनपद के 86 और जिला पंचायत के कुल 11 वार्डाे के लिए मतदान किया जाएगा। इस निर्वाचन में पंच पद के 4825 अभ्यर्थी, सरपंच के 837, जनपद सदस्य के 282 कुल 5944 अभ्यर्थियों के मतदान के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। खरगोन जनपद में 170, गोगांवा में 148, कसरावद जनपद में 307 और भीकनगांव में 242 मतदान केंद्रों में मतदान होना है। भीकनगांव में 134641, गोगांवा में 84905, खरगोन में 86349 और कसरावद में 165764 मतदाता है।
◇_जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी.》
डिप्टी राहत कमिश्नर द्वारा निमाड़ और मालवा के 19 जिलों में भारी से भीरी बारिश की चेतावनी जारी की है। जारी पत्र अनुसार खरगोन जिले सहित कुल 18 जिलों में आगामी 24 घंटो भारी से भारी बाशि का आंकलन भोपाल स्थित मौसम केन्द्र ने किया है।
चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समस्त राजस्व, जनपद, खाद्य, नगर पालिका, एमपीईबी सहित सबंधित विभागो को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। साथ ही आपदा राहत के लिए बनाए गए जिले की योजनानुसार अपनी पूरी तैयारी रखने को कहा है।