News Leaders Indore : “ये इंदौर है भियाँ” _ बारिश थमने का नाम न ले, बाराती रूकने का नाम न ले, एक साथ चल रही है बारिश और बारात, आप भी लुफ़्त उठाये एक ऐसी शादी का!
ये इंदौर है भियाँ :
बारिश थमने का नाम न ले, बाराती रूकने का नाम न ले, एक साथ चल रही है बारिश और बारात, आप भी लुफ़्त उठाये एक ऐसी शादी का!
रिपोतार्ज : इंदौर न्यूज़ लीडर्स
बारिश की दरकार थी और मुहर्त हाथ से न निकल जाये।
करते क्या बारिश होने लगी और उधर निकली दुल्हे राजा की बारात !
ना बारिश रुकने का नाम ले और ना ही बाराती माने, कुछ बाराती तो गिरते पानी में बैंड-बाजे पर लगे थिरकने और बाकी बारातियों ने अपने ऊपर तान ली तिरपाल बरसाती,
और जो अपने घरों-दुकानों से इन्हें देख रहे थे, उन्हें देखकर आ रहा था आनंद।
जी हां बात इंदौर की है, जहाँ हो रही बारिश में एक बारत को निकलते लोगो ने देखा, इतना ही नहीं बल्कि इस बारात का नजारा देखते-देखते ही सोशल मीडिया की बन गया सुर्खियां, जिसे इंदौर के बाहर वालों ने भी देखकर उठाया लुफ्त, जहाँ इंदौर में बारिश और बारात एक साथ चल रही है बज रहा है बैंड-बाजा ।
▪︎और अंत में.》
ये इंदौर है भियाँ…
आज भोत पानी गिर रिया था ..
पर अपने भियाँ लोग काँ मानने वाले थे..
उन्ने बोला चलो नी आर बरसाती ओड़ के चलेंगे ..
भेंकर मज़ा आएगा…
भोत खूब भियाँ आर …