विविध
NEWS Leaders : अब मैरिज गार्डन में नही, माता जी परिसर में होगा मुख्यमंत्री कन्यादान सामुहिक विवाह सम्मेलन
अब मैरिज गार्डन में नही, माता जी परिसर में होगा मुख्यमंत्री कन्यादान सामुहिक विवाह सम्मेलन
“मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 157 जोडों का सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रशासन ने किया स्थान का निरीक्षण”
▪︎न्यूज़ लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
विकासखंड सेगांव में 4 जुलाई को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह सम्मेलन को लेकर प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता को लेकर जून महीने में प्रस्तावित तारीख को आगे बढ़ाया गया था जो बढ़ाकर 4 जुलाई को निर्धारित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद सी ई ओ द्वारा स्थान स्थानीय मैरिज गार्डन को निर्धारित किया था, किंतु अप्रिय कारणों से स्थान का परिवर्तन कर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी श्री लालबाई फूलबाई माता जी मंदिर परिसर में किया जाना तय किया है। जिसमे चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति पर संशय बरकरार है !