मध्यप्रदेश

NEWS Leaders : मप्र में दूसरे चरण के 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में एक जुलाई को होगा मतदान

मप्र में दूसरे चरण के 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में एक जुलाई को होगा मतदान

भोपाल : न्यूज़ लीडर्स

मप्र में आसन्न त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में एक जुलाई को 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में एक जुलाई को स्थानीय अवकाश रहेगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी। मतदान के लिए कुल 23 हजार 967 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

“मप्र के निमाड़ अंचल में जिला खरगोन के महेश्वर, बड़वाह, जिला बड़वानी के ठीकरी, राजपुर, निवाली, जिला खण्डवा के खालवा, पुनासा और जिला बुरहानपुर की खकनार जनपद पंचायतों में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण का चुनाव होगा”

▪︎मप्र में जिलेवार जनपद पंचायतों में दूसरे चरण के चुनाव.》

▪︎जिला खरगोन के महेश्वर, बड़वाह,
▪︎जिला बड़वानी के ठीकरी, राजपुर, निवाली,
▪︎जिला खण्डवा के खालवा, पुनासा,
▪︎जिला बुरहानपुर के खकनार,
▪︎जिला राजगढ़ के जीरापुर, खिलचीपुर,
▪︎जिला रायसेन के उदयपुरा, गैरतगंज, बेगमगंज,
▪︎जिला सीहोर के नसरूल्लागंज, इछावर,
▪︎जिला विदिशा के सिरोंज, नटेरन,
▪︎जिला धार के गंधवानी, उमरबन,धरमपुरी, मनावर,
▪︎जिला झाबुआ के झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, रामा,
▪︎जिला अलीराजपुर के अलीराजपुर, जोबट,
▪︎जिला गुना के राघौगढ़, चाचोड़ा,
▪︎जिला शिवपुरी के पिछोर, नरवर, कोलारस,
▪︎जिला अशोकनगर के ईसागढ़,
▪︎जिला दतिया के सेवढ़ा, भाण्डेर,
▪︎जिला जबलपुर के मझौली, पाटन शाहपुरा,
▪︎जिला छिंदवाड़ा के सौंसर, पांडरना, परासिया, बिछुआ,
▪︎जिला सिवनी के लखनादौन, घंसौर (कहानापस), धनोरा, बालाघाट के लांजी, किरनापुर, कटंगी,
▪︎जिला मंडला के घुघरी, मोहगांव, मंडला,
▪︎जिला डिंडौरी के डिंडौरी, अमरपुर,
▪︎जिला कटनी के बड़वारा, कटनी,
▪︎जिला उज्जैन के खाचरौद, घटिया,

▪︎जिला नीमच के जावद,
▪︎जिला रतलाम के बाजना, सैलाना,
▪︎जिला शाजापुर के मोमन बड़ोदिया,
▪︎जिला आगर-मालवा के आगर,
▪︎जिला मंदसौर के सीतामउ, भानपुरा,
▪︎जिला देवास के देवास टोंकखुर्द, सोनकच्छ,
▪︎जिला सागर के मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना,
▪︎जिला छतरपुर के बड़ामलहरा, बकस्वाहा बारीगढ़,
▪︎जिला दमोह के जबेरा, हटा,
▪︎जिला टीकमगढ़ के टीकमगढ़, पलेरा,
▪︎जिला निवाड़ी के पृथ्वीपुर,
▪︎जिला पन्ना के गुन्नौर, पवई, शाहनगर,
▪︎जिला रीवा के रीवा, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव,
▪︎जिला सिंगरौली के देवसर,
▪︎जिला सीधी के रामपुर नैकिन, मझौली,
▪︎जिला सतना के नागौद, अमरपाटन, रामनगर,
▪︎जिला नर्मदापुरम के सिवनी मालवा, पिपरिया,
▪︎जिला बैतूल के घोड़ाडोंगरी,मुलताई,आठनेर, चिचोली,
▪︎जिला शहडोल के ब्योहारी, जयसिंह नगर,
▪︎जिला उमरिया के मानपुर,
▪︎जिला अनूपपुर के जैतहरी,
▪︎जिला भिंड के अटेर, भिंड,
▪︎जिला श्योपुर के कराहल और
▪︎जिला मुरैना के मुरैना एवं जौरा
जनपद पंचायतों में एक जुलाई को मतदान होगा।

▪︎अब तक 1230 गैर लाइसेंसी हथियार जप्‍त.》

पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 में कानून-व्‍यवस्‍था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश में अभी तक 1230 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्‍स) जप्‍त किये जा चुके हैं और 2 लाख 57 हजार 945 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्‍सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 59 हजार 474 व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 19 हजार 283 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की गयी है।

▪︎5 करोड़ 26 लाख रूपये मूल्‍य की मदिरा जप्‍त.》

सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक जून से 28 जून तक 46 हजार 257 बल्‍क लीटर मदिरा जप्‍त की गयी है, जिसका अनुमानित मूल्‍य 5 करोड़ 26 लाख 47 हजार 672 रूपये है। सर्वाधिक 12 हजार 802 बल्‍क लीटर मदिरा धार में जप्‍त की गयी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!