विविध
NEWS Leaders : खरगोन नगरपालिका के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किये
खरगोन नगरपालिका के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किये
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
खरगोन नगरपालिका के निर्वाचन में कांग्रेस की और से पार्षद के लिए 33 उम्मीदवार घोषित किये गये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती झूमा सोलंकी ने अधिकृत उम्मीदवार की सूची जारी की,
गौरतलब है कि सनावद, बड़वाह, कसरावद और बिस्टान के नगरीय निकायों के उम्मीदवारों की घोषणा होना शेष है। वहीं करही नगर परिषद में कांग्रेस का एक पार्षद निर्विरोध, भाजपा को झटका लगा।