NEWS Leaders : कमलनाथ के नये फरमान से उन नेताओं के मंसूबे डूबे जो दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, कांग्रेस में मचेगा बवाल
कमलनाथ के नये फरमान से उन नेताओं के मंसूबे डूबे जो दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, कांग्रेस में मचेगा बवाल
भोपाल : न्यूज़ लीडर्स
मप्र में आसन्न नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के एक फरमान ने नगरीय निकाय के चुनाव लड़ने वालों की उम्मीदों पर पानी डाला दिया है।
जी हां घरू वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड में जाकर चुनाव लड़ने का ख्वाब देखने वाले कांग्रेसियों को बड़ा झटका लगा है।
इस आशय का आज एक पत्र मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एंव संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने जारी किया है।
जिसमें लिखा है की प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने यह निर्देश दिये है कि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाये जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है एवं उसी वार्ड का मतदाता है। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा। स्पष्ट कहा गया है की उक्त आदेश का आवश्यक रूप से पालन किया जाना अनिवार्य है।
▪︎कांग्रेसियों का चुनाव लड़ने का गडबडाया समीकरण .》
कमलनाथ के एक आदेश से दूसरे वार्ड में जाकर चुनाव लड़ने वालो का सियासी समीकरण बिगड़ गया है। इसी बात को लेकर भोपाल और इंदौर के कांग्रेसियों ने कांग्रेस की बैठक के दौरान हंगामा मचाया था।
अब इस निर्णय से दो बाते सामने आ रही है। एक तो यह की दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने वाले अब चुप बैठ जायेंगे, जिससे स्थानीय नेता को मौका मिलेगा। वहीं चुनाव दूसरी और चुनाव लड़ने का मन बना चुके नेता निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते है।