NEWS Leaders : सेंधवा जनपद पंचायत के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल ग्राम पंचायतें और आरक्षण की स्थिति जानिये
सेंधवा जनपद पंचायत के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल ग्राम पंचायतें और आरक्षण की स्थिति जानिये
न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा
सेंधवा जनपद पंचायत में 25 निर्वाचन क्षेत्र है, जिससे निर्वाचित होकर आने वाले सदस्य अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनते है। यह 25 निर्वाचन क्षेत्र सेंधवा जनपद की कुल 114 ग्राम पंचायतों से बनायें गये है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में एक से अधिक ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर निर्वाचन क्षेत्र बनाये गये है।
“जिसके 25 वार्डो में से 22 अनुसूचित जनजाति के लिए 1 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए एवं 2 वार्ड अनारक्षित है।”
अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, 11 क्षेत्र है, जिनके निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3, 6, 10, 15, 16, 17, 18, 21 एवं 23 है।
वहीं निर्वाचन क्रमांक 4, 5, 7, 9, 11, 12, 13, 14, 22, 24 एवं 25 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुए है, जिसे मुक्त वार्ड भी कहा जाता है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 1, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में झोपाली और मड़गांव ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 2, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में पिसनावल, बड़गाव, नकटीरानी और लवाणी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 3, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में पिसनावल, बड़गाव, नकटीरानी और लवाणी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 4, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में डोगरगांव, बख्तरिया, बाबदड़, आंछली और भामन्या ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 5, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में शाहपुरा, नांदिया, हिन्दली, मुहाला और बोरली ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 6, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में बनीहार,मेहतगांव, थिगाली, कालापाठ, मोरदड़ और घुडचाल ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 7, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में जामन्या, जामपाटी, झापडीपाडल्या, कमोदवाड़ा और राजगढ़ ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 8, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में धनोरा, पिपल्याडेब, चिखली, धनोरी और रलावती ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है, जिससे सभी वर्गो के पुरुष और महिलाएं चुनाव लड़ सकती है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 9, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में झिरीजामली, पांजरिया, पलासपानी और पाडछा ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 10, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में लगड़ीमोहडी, कुमठाना, वाक्या, किरकाली और रामकोला ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 11, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में धावडी, आमझीरी, धावडा च और बलखड ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 12, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में सुरानी, कोटकिराडी, पांजरिया च, कडवाजीरा, झंड़ीखोदरी और चिथराई ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 13, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में चाचरिया, शिवन्या और खापरखेड़ा ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 14, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में खुरमाबाद, सिरवेल और केलपानी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 15, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में भामपुरा, किडीअंबा, रामगढ़ी, जुलवानिया और कामोद च ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 16, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 में मालवन, सोलवन और कुण्डिया ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 17, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 में मोहनपड़ावा, कोलकी, इनायकी और डोगल्यापानी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 18, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में हिंगवा, केरमला, चिलारिया, भालाबेड़ी और खुटवाडी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 19, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 में वरला, वडियापानी, मेदल्यापानी, बाखरली और पेन्डारनीया ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 20, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 में बलवाड़ी, चिखली और घेगांव ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 21, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 में दुगानी, देवली, उमर्टी और गेरूघाटी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 22, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में जामटी, उमरियापानी, धामन्या, माटियामेल और कालीकुण्डी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 23, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 में रोजानीमाल, टाकियापानी, खपाड़ा, डोगल्यापानी, अजगरिता और अंबापानी ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 24, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 में धवली, खोकरी, पांजरिया ध, अड़नदी और धावडा ध ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎क्षेत्र क्रमांक 25, में आने वाली पंचायते.》
सेंधवा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 25 में सोनखेड़ी, नहालबद, चिरमिरिया, मोहनपुरा, झापड़ीमली और कामोद ध ग्राम पंचायतें आती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जो मुक्त क्षेत्र है।
▪︎और अंत में .》
आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर पल-पल की ताज़ा ख़बर जानने के लिए बने रहिये न्यूज़ लीडर्स के साथ। “क्योंकि सच है तो ख़बर है,