खास-खबर
NEWS Leaders Panchayat Election : मप्र में 52 जिला, 313 विकासखंड और 2780 क्लस्टर में लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

पंचायत निर्वाचन-2022 ख़बर लीडर्स
52 जिला, 313 विकासखंड और 2780 क्लस्टर में लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

भोपाल : न्यूज़ लीडर्स
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मप्र के 52 जिला मुख्यालय, 313 विकासखंड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि निर्धारित स्थानों पर रिटर्निंग / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन -पत्र लेंगे। इन केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हैं।
