निमाड़ खबर

NEWS Leaders Khargone : मामा शिवराज अपनी भांजी लक्ष्मी को वर्चुअली आशीर्वाद देगें

खरगोन मामा शिवराज अपनी भांजी लक्ष्मी को वर्चुअली आशीर्वाद देगें

न्यूज़ लीडर्स : खरगोन शेख सादिक

आज लक्ष्मी मुछाल की शादी है, मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इस विवाह समारोह में वर्चुअली रूप से जुड़कर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सीएम श्री चौहान इस दौरान दुल्हन और परिजनों से शादी की व्यवस्था आदि के बारे में भी जानकारी लेंगे।

आपको बता दे, मप्र के सीएम शिवराजसिंह चौहान आज 20 मई शुक्रवार को खरगोन उपद्रव में प्रभावित लक्ष्मी मुछाल के होने वाले विवाह समारोह में मामेरा देने के लिए आने वाले थे।

लेकिन उनका कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया है। अब प्रभारी मंत्री कमल पटेल इस आयाेजन में मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हाेंगे और मामेरा देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!