निमाड़ खबर

NEWS Leaders : बड़वानी जिले में जनसंध के नेता श्री नानकसिंह गांधी का निधन, प्रभारी मंत्री और सांसदद्वय ने दी श्रद्धांजलि

बड़वानी जिले के जनसंध नेता श्री नानकसिंह गांधी का निधन, प्रभारी मंत्री और सांसदद्वय ने दी श्रद्धांजलि

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

बड़वानी जिले के वरिष्ठ भाजपा के वरिष्ट नेता एवं लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) श्री नानक सिंह गाँधी का निधन हो गया है। श्री गांधी जनसंघ से जीवन पर्यंत जुड़े रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की देश में आपातकाल की घोषणा के साथ ही श्री गांधी को मीसाबंदी बना लिया गया था, वह लंबे समय तक राजनीति कैदी के रुप में जेल में रहे।

◇_सिंग इज किंग_सरदार नानकसिंह गांधी.》

▪︎बड़वानी RSS के नगर-तहसील संघचालक
▪︎भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष
▪︎1969 में नगरपालिका के पार्षद
▪︎सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष
▪︎वनवासी परिषद के अध्यक्ष
▪︎आपातकाल मीसा में 21 माह जेल में रहे
▪︎भाजपा स्थापना से अंतिम समय तक जुडे रहे
▪︎गुरूसिंग सभा के वर्षों तक अध्यक्ष
▪︎रोटरी क्लब के फाउंडर मेंबर
▪︎रंजीत क्लब के वर्षों तक सदस्य
▪︎नर्मदा बचाओ आंदोलन के आंदोलन कारी
▪︎कुशल वक्ता ने कई आंदोलन करें, जेल गए

श्री गांधी के निधन की सूचना मिलते ही जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, खरगोन लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद श्री डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ओम सोनी और लोकेश शुक्ला पानसेमल सहित भाजपा नेताओं ने उनके परिवार में पहुंच श्री गांधी के पार्थिव दह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!