NEWS Leaders : खरगोन में प्रशासकीय सर्जरी, कलेक्टर, एसपी हटाये, खरगोन उपद्रव के बाद बड़ा फैसला

खरगोन में प्रशासकीय सर्जरी, कलेक्टर, एसपी नपे, खरगोन उपद्रव के बाद बड़ा फैसला
न्यूज़ लीडर्स : शेख सादिक खरगोन
रामनवमी पर्व पर खरगोन में उपद्रव के बाद मप्र सरकार ने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी को हटा दिया है। इन तबादलों को खरगोन में हुए उपद्रव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

अब खरगोन के कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम होगें जो रतलाम में पदस्थ थे। श्रीमती अनुग्रहा पी, उप सचिव मप्र शासन रहेगी। जिनके पास नई दिल्ली में स्थित मप्र भवन का कार्यभार रहेगा।



आपको बता दे खरगोन पुलिस अधीक्षक के लिए श्री धर्मवीर सिंह को पदस्थ किया गया है। श्री सिंह सतना के एसपी थे जो अब खरगोन पुलिस कप्तान होगें। खरगोन से हटाये गये एसपी श्री चौधरी को भोपाल मुख्यालय भेजा गया है।

इन दो महत्वपूर्ण तबादलों के साथ खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चौरसिया का स्थानांतरण भी पुलिस मुख्यालय कर दिया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर के श्री मनीष खत्री को खरगोन भेजा गया है।
