NLS स्पेशलराजकाज

NEWS Leaders : कांग्रेस का ऐलान- पांच साल तक ही मिलेगा पद, पैराशूट उम्मीदवार को नहीं मिलेगा टिकट

कांग्रेस का ऐलान- पांच साल तक ही मिलेगा पद, पैराशूट उम्मीदवार को नहीं मिलेगा टिकट

“अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ने चिंतन शिविर के लिए महत्वकांक्षी प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसके तहत कोई भी नेता पांच साल से अधिक किसी पद पर नहीं रहेगा। इतना ही नहीं किसी पैराशूट उम्मीदवार को भी टिकट नहीं मिलेगा।”

विशेष : न्यूज़ लीडर्स

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर लगा है। जिसमें 400 से ज्यादा प्रतिनिधि और नेता शिविर में भाग ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पहुंच चुकी हैं। वहीं इस चिंतन शिविर से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि


“कांग्रेस ने चिंतन शिविर के लिए महत्वकांक्षी प्रस्ताव तैयार किए हैं। हमने “वन फैमिलि, वन टिकट” पर भी चर्चा की है। माकन ने बताया ये भी तब होगा जब उस फैमिली का कोई आदमी पार्टी के लिए 5 साल काम कर रहा हो। या वो खुद संगठन को 5 साल दे चुका हो। जब जाकर वो चुनाव लड़े।”

अजय माकने बताया कि पार्टी के नेता के पद को लेकर ये चर्चा हुई है कि कोई भी नेता पांच साल से अधिक कार्यकाल के साथ किसी पद पर नहीं रहेगा। उसे वह पद छोड़कर कम से कम तीन साल तक शांत बैठना चाहिए। एक व्यक्ति को पांच साल से अधिक किसी पद पर नहीं बने रहना चाहिए।

“इतना ही नहीं किसी पैराशूट उम्मीदवार को भी टिकट नहीं मिलेगा। नेताओं के रिश्तेदारों को पहले पांच साल तक पार्टी में काम करना होगा, उसके बाद ही उन्हें टिकट मिल सकेगा।”

कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पैनल सदस्यों में इस बात पर सहमति बनी है कि पार्टी के नेताओं के किसी भी रिश्तेदार को तब तक टिकट नहीं मिलेगा, जब तक कि वे पार्टी के लिए काम नहीं करते। उन्हें कम से कम पांच साल कांग्रेस पार्टी का काम करना होगा। उसके बाद ही नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने पर विचार किया जाएगा।

इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति यदि किसी पद पर पांच साल तक रहता है तो उसे वह पद छोड़ना होगा। तीन साल का कूलिंग पीरियड रहेगा। उसके बाद वह फिर उस पद पर काबिज हो सकता है। इस तरह कोई भी व्यक्ति पांच साल से अधिक किसी पोस्ट पर नहीं रहेगा। यह प्रस्ताव नव संकल्प चिंतन शिविर में पेश किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!