NEWS Leaders : बड़वानी जिले को मिली 15 जननी एक्सप्रेस और 12 एंबुलेंस वाहन जिले में कहा उपलब्ध रहेंगे जानिये
बड़वानी जिले को मिली 15 जननी एक्सप्रेस और 12 एंबुलेंस वाहन जिले में कहा उपलब्ध रहेंगे जानिये
न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले के लिए जननी एक्सप्रेस और 108 एंबुलेंस सुविधा के कुल 27 वाहन जिला बड़वानी चिकित्सालय पहुंचे।
प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रदेश स्तर से प्राप्त 27 जननी एक्सप्रेस एवं 108 एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ कर इन वाहनों को निर्धारित स्थान के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर शिवराजसिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे उपस्थित थे।
▪︎जिले में किन स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे यह वाहन जानिये.》
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे ने बताया कि प्रदेश स्तर से 15 जननी एक्सप्रेस एवं 12 एंबुलेंस 108 प्राप्त हुई है ।
इसमें से जननी एक्सप्रेस को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वरला, पलसूद, निवाली, पानसेमल, पाटी, राजपुर, सिलावद, ठीकरी, जिला चिकित्सालय बड़वानी, सिविल अस्पताल अंजड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाचरिया, चाटली, गंधावल, जुलवानिया, मेणीमाता में नियत स्थान पर रहेगी।
जिले के पुलिस थाना राजपुर, वरला, पानसेमल-खेतिया, बड़वानी, सिलावद, निवाली, सेंधवा, सिलावद, अंजड़, ठीकरी, बोकराटा, बालसमुद को 108 एंबुलेंस सेवा वाहन दिये गये है जो इन थानों क्षेत्रों से सुविधा प्रदान करेंगे।
▪︎और अंत में.》
अब दूरदराज क्षेत्रों के रहवासियों को भी आकस्मिक स्थिति निर्मित होने पर अपने रोगी को निकट के स्वास्थ्य केंद्र तक लाने में सुविधा होगी। इससे दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले गरीब वासियों को विशेष लाभ होगा।