विविध
NEWS Leaders : बड़वानी जिले को मिली 27 जननी एक्सप्रेस एवं एंबुलेंस,15 बेड आईसीयू का भी शुभारंभ
बड़वानी जिले को मिली 27 जननी एक्सप्रेस एवं एंबुलेंस,15 बेड आईसीयू का भी शुभारंभ
न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
इन दिनों मप्र में बेहौर स्वास्थ सेवाओं के विस्तार को लेकर जननी एक्सप्रेस और एंबुलेंस सेवा वाहन जिलों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के चलते बड़वानी जिले के लिए 27 जननी एक्सप्रेस और एंबुलेंस सेवा वाहन बड़वानी में पहुंची है। जिसे रैली के रुप में शहर से निकाला गया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय बड़वानी को प्रदेश स्तर से मिली 27 जननी एक्सप्रेस एवं 108 एंबुलेंस वाहन सेवा का शुभारंभ किया। निश्चित तौर से इन वाहनों का लाभ मरीजों को मिलेगा।
वहीं मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय बड़वानी में 15 बेड के कोविड पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड के शुभारंभ के बाद उसका निरीक्षण भी किया।