NEWS Leaders बड़ी ख़बर : महाराष्ट्र के धुले जिले में हथियारों का मिला जखीरा, तलवार-खंजर समेत 90 हथियार जब्त
महाराष्ट्र के धुले जिले में हथियारों का मिला जखीरा, तलवार-खंजर समेत 90 हथियार जब्त
“महाराष्ट्र के धुले जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है, धुले के पास सोनगीर गांव में एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 89 तलवार और एक खंजर है, बताया जा रहा है ये हथियार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आ रहे थे”
धुले : न्यूज़ लीडर्स
महाराष्ट्र के धुले जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। धुले जिले के सोनगीर फाटे पर एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 89 तलवार और एक खंजर है। बताया जा रहा है ये हथियार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आ रहे थे जो महाराष्ट्र के जालना में जा रहे थे।
“हालांकि इतने बड़े पैमाने मे हथियार राजस्थान से महाराष्ट्र क्यों लाया जा रहा था ये अभी रहस्य बना हुआ है”
धुले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताता की, घुले जिले में मुम्बई आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित गांव सोनगीर के पास एक वाहन से भारी मात्रा में तलवारें बरामद कर चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। वाहन के साथ 7,13,600 रुपए मूल्य की 89 तलवारें और 1 खंजर बरामद हुआ है, मामले में आगे की जांच जारी है।
धुले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने यह भी बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन हथियारों के साथ 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।