NEWS Leaders : रवि जोशी पहुंचे दंगा पीड़ितों के घर, वितरित की सहायता राशि
रवि जोशी पहुंचे दंगा पीड़ितों के घर, वितरित की सहायता राशि
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
खरगोन के विधायक श्री रवि जोशी ने खरगोन दंगा प्रभावित भाटवाडी मोहल्ला के पीड़ितों से मिलकर दंगो में हुई क्षति का विधायक निधि से सहायता राशि उन्हें वितरित की,
आपको बतादे यह सहायता राशि शासन द्वारा किये गये सर्वे अनुसार विधायक निधि से दी गई है।
“विधायक रवि जोशी बुधवार को भट्वाड़ी मोहल्ले में पहुंचे और दंगा प्रभावितो से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।”
खरगोन के भट्वाड़ी मोहल्ले में रामनवमी के दिन हुए उपद्रव में अनेक लोगो के मकान ओर वाहनों को गंभीर नुकसान पहुंचा था। विधायक श्री जोशी ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और शांति रखने की अपील की। श्री जोशी द्वारा शासन की सर्वे सूची अनुसार दंगे में घायल हुए लोगो को दस हजार, जिनके वाहन जले है, मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है उन्हें दस हजार रुपये ओर जिनका आगजनी में ज्यादा नुकसान हुआ है
उन्हें पचास हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
भाटवाड़ी मोहल्ले के पीड़ित लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए शासन द्वारा नुकसान का आंकलन कम करने और नुकसान के मुकाबले बेहद कम राहत राशि देने की बात कही।
श्री जोशी ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि इस संबंध जिला प्रशासन से बात कर उनकी बात रखी जायेगी, साथ ही जो ट्रिब्यूनल दल आया है उनके सम्मुख भी प्रभावितो को अपनी बात रखने की बात कही।