NEWS Leaders : खरगोन में आज से खुलेगी कृषि मंडी, कर्फ्यू में छूट दी जाएगी
खरगोन में आज से खुलेगी कृषि मंडी, कर्फ्यू में छूट दी जाएगी
खरगोन : शेख सादिक
अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने बताया कि सोमवार को भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में छूट रविवार की तरह ही होगी। लेकिन अब सोमवार को दी जाने वाली छूट में कृषि मंडी को भी शामिल किया गया है। कृषि मंडी को लेकर एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने मंडी व्यापारियों के साथ रविवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक की।
सभी ने सोमवार 25 अप्रैल से अनाज एवं कपास मंडी को छूट देने के लिए अनुरोध किया। साथ ही व्यापारियों ने किसान भाइयों से अनुरोध है कि एक वाहन के साथ एक व्यक्ति एवं वाहन चालक अपनी कृषि उपज मंडी में कर्फ्यू अवधि में दी गई छूट की अवधि में ही विक्रय के लिए लाए।
▪︎इस छूट में क्या रहेगा बंद.》
अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा द्वारा 24 अप्रैल को जारी आदेश में यह छूट धारदार हथियार जैसे चाकू-छूरी, हसिया, दराती, फाल्या की दुकानें, धार्मिक स्थल, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर लागू नहीं होगी।
▪︎15 दिन बाद खुली अनाज व कपास मंडी.》
रामनवमीं पर हुई हिंसा के बाद से शहर में कर्फ्यू लगा है। इसकी वजह से 15 दिनों से शहर की अनाज व कपास मंडियां भी बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान उपज लेकर नहीं आ पा रहे। इससे उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने ढील के दौरान अनाज व कपास मंडी शुरू करने का भी निर्णय लिया। वहीं व्यापारियों ने किसानों से अनुरोध है कि एक वाहन के साथ एक व्यक्ति एवं वाहन चालक अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे।
बैठक में श्री मनजीत सिंह चावला अध्यक्ष कपास मंडी, श्री मन्नालाल जयसवाल, श्री राकेश जैन अध्यक्ष अनाज मंडी, श्री आकाश महाजन, श्री श्रीयंस जैन, श्री पंकज सुगन्धी श्री मुकेश संचेती आदि उपस्थित रहे।