NEWS Leaders : पानसेमल स्वास्थ्य मेले में हजारों लोगों ने करवाया निशुल्क परीक्षण, दूरदराज से पहुंचे लोग
पानसेमल स्वास्थ्य मेले में हजारों लोगों ने करवाया निशुल्क परीक्षण, दूरदराज से पहुंचे लोग
न्यूज़ लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
जिले के विकासखण्डों में लग रहे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले की श्रृंखला का तीसरा निशुल्क स्वास्थ शिविर गुरूवार को पानसेमल में कृषि उपज मण्डी प्रांगण में लगाया गया। जिसमें 2063 मरिजों का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस भव्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल और क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े ने किया।
▪︎सांसद ने कहा.》
सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा शासन द्वारा विकासखण्ड मुख्यालयों पर लगाये जा रहे शिवरों का जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको के आगमन का लाभ नागरिकों को मिल रहा है।
▪︎कलेक्टर ने कहा.》
स्वास्थ्य मेला यूनिक है, हजारों की संख्या में स्वास्थ के लिए पंजीयन हुआ है। यह योजना सभी के लिए लाभदायक है। आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य आईडी कार्ड अवश्य बनवाये। क्योंकि दोनों कार्ड प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का जहां निःशुल्क उपचार कराते है।
▪︎स्वास्थ मेले का मिला नागरिकों को सीधा लाभ.》
स्वास्थ्य मेले में मुख्य रूप से, आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले में दांतो की जांच, आंख, कान, नाक, गले, क्षय रोग, सफेद दाग, मनोरोगी एवं अंधत्व निवारण हेतु भी काउंटर बनाए गए थे। मेले में 2063 नागरिकों ने विभिन्न बीमारियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। कलेक्टर ने भी बीपी व शुगर का परीक्षण स्वास्थ्य मेले में करवाया।
▪︎जनप्रतिनिधियों ने सहायता राशि की घोषणा.》
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए सांसद ने 50 हजार खेतिया व्यापारी संघ ने एक लाख, पानसेमल व्यापारी संघ ने 70 हजार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी लोकेश शुक्ला एवं उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने 11 हजार की राशि देने की घोषणा की।
▪︎और अंत में.》
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे और मेले के आयोजन में बीएमओ डॉ अरविंद किराड़े सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।