निमाड़ खबर
NEWS Leaders : वन्य प्राणियों के रेस्क्यू उपकरणों के लिए विधायक ने दी 40 हजार रूपये की राशि
वन्य प्राणियों के रेस्क्यू उपकरणों के लिए विधायक ने दी 40 हजार रूपये की राशि
महेश्वर : न्यूज़ लीडर्स
पूर्व मंत्री और महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को थैंक्यू नेचर वेलफेयर सोसायटी मण्डलेश्वर को विधायक स्वेच्छानुदान से विभिन्न रेस्क्यू उपकरणों के लिए 40 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया।
नेचर वेलफेयर सोसायटी द्वारा वन्य प्राणियों के सरक्षण के लिए घरों एवं आसपास के आवासीय क्षेत्रों से रेस्क्यू कर साँप, तेंदुआ, मगरमच्छ, जंगली सुअर, अजगर, सियार एवं घायल पशु पक्षियों का इलाज कर वापस प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाता है।
अब इन उपकरणों के सहायता से टीम को रेस्क्यू करने मेंआसानी होगी। टीम द्वारा अब तक लगभग 20000 साँप, 03 मगरमच्छ, 20 जंगली सुअर, 01 तेंदुआ, 05 सियारो का रेस्क्यू किया गया है।