निमाड़ खबर
NEWS Leaders : खरगोन कर्फ्यू में तीसरी बार मिली छूट, बड़ी संख्या में लोगों ने की खरीदी, स्थिति सामान्य दिखी
खरगोन कर्फ्यू में तीसरी बार मिली छूट, बड़ी संख्या में लोगों ने की खरीदी, स्थिति सामान्य दिखी
न्यूज़ लीडर्स : शेख सादिक खरगोन
खरगोन में कर्फ्यू लगने के छटवें दिन शुक्रवार को कलेक्टर ने कर्फ्यू में छूट देने के बाद नागरिक रोजमर्रा की सामग्री खरीदने घरों से निकले। बाजारों में भी प्रशासन और पुलिस की निगरानी में दुकानें खुलीं। साथ ही उचित मूल्य की दुकानों से नागरिकों ने राशन लिया।
आपको बता दे, कर्फ्यू में ढील के बाद आमजन दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी करने निकले। प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बाजारों में दुकानें भी खुली थी। बड़ी संख्या में नागरिक खरीदी करते देखें गए। दो दिनों में अभी तक कुल 6 घंटे की छूट मिल चुकी है, इस छूट में शहर में स्थिति सामान्य होने लगी है।
कर्फ्यु में मिली छूट के दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी बाजारों में लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनों को समझाइश देते रहे।