NEWS Leaders : खरगोन में फिर मिलेगी महिला-पुरुष को कर्फ्यू में सुबह 10 से 12 बजे छूट

खरगोन में आज फिर मिलेगी कर्फ्यू में महिला और पुरुष को सुबह 10 से 12 छूट
न्यूज़ लीडर्स : शेख सादिक खरगोन
खरगोन में पथराव की घटना के पांचवे दिन एक ही दिन में दो बार महिलाओं को कर्फ्यू में मिली छूट के बाद कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शुक्रवार को खरगोन शहर को फिर से कर्फ्यू में छूट देने के आदेश दिये है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 से 12 बजे कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी जाएगी। यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी। गुरुवार की तरह बिना वाहनों के नागरिक अत्यावश्यक सामग्री सब्जी, फल, दूध, किराना सामान और मेडिकल के अलावा इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग दुकानें, मिस्ठान और नमकीन की दुकान खोल सकेंगे। कलेक्टर ने आदेशित किया है कि दुकानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर 5 या 5 से ज्यादा नागरिक खड़े होकर एकत्रित नही होंगे।

▪︎कंट्रोल रूम किया स्थापित, दीवारों पर लिखे सहायता के लिए नम्बर.》
खरगोन शहर में मौजूदा हालातों को देखते हुए कलेक्टर
श्रीमती अनुग्रहा पी ने कंट्रोल रूप स्थापित किया। कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर 07282232728 कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए या जानकारी के लिए संपर्क कर सकता है।
