NLS स्पेशल
NEWS Leaders : लीडर्स ब्रेकिंग_ खरगोन के नये पुलिस कप्तान रोहित काशवानी बने
लीडर्स ब्रेकिंग_ खरगोन के नये पुलिस कप्तान रोहित काशवानी बने,
न्यूज़ लीडर्स : शेख सादिक खरगोन
मप्र गृह विभाग ने आदेश जारी कर खरगोन पुलिस अधीक्षक के लिए श्री रोहित काशवानी को पदस्थ किया है। श्री काशवानी वर्तमान में सेनानी 34वीं वाहिनी, धार में कार्यरत है। उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से उन्हें पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आपको बता दे, यह आदेश श्री सिद्धार्थ चौधरी भापुसे पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन के अवकाश से वापिस उपस्थित होने तक प्रभावशील रहेगा। गौरतलब है की
वर्तमान एस पी श्री सिद्धार्थ चौधरी खरगोन में दंगाईयों की गोली लगने से घायल हो गये थे जो उपचाररत है।