IPL_NEWS Leaders : लखनऊ विजयपथ पर, दिल्ली की लगातार दूसरी हार, 6 विकेट से हराया, मैच के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक
लखनऊ विजयपथ पर, दिल्ली की लगातार दूसरी हार, 6 विकेट से हराया, मैच के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक
“इस जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं दिल्ली की टीम 7वें नंबर पर है”
IPL_2022_न्यूज़ लीडर्स
IPL 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ की टीम ने 2 गेंद रहते ही 150 रन का टारगेट हासिल कर लिया। 19.4 ओवर में लखनऊ की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। LSG के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्याद 52 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली।
“लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 52 गेंदों पर 80 रन बनाए”
IPL 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ की टीम ने 2 गेंद रहते ही 150 रन का टारगेट हासिल कर लिया। 19.4 ओवर में लखनऊ की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। LSG के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्याद 52 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली।
▪︎हीरो रहे क्विंटन डी कॉक, शानदार पारी.》
लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। डी कॉक ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। केएल राहुल के आउट होने के बाद क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ की पारी को संभाला। 16वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर सरफराज ने डी कॉक का कैच पकड़ा।
▪︎लखनऊ की सुरक्षात्मक शुरुआत.》
150 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की सधी शुरुआत रही। कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। लखनऊ की पारी के 10वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा। कप्तान केएल राहुल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव की गेंद पर पृथ्वी ने राहुल का कैच पकड़ा। इसके बाद एविन लुईस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन के स्कोर पर ललित यादव का शिकार बनें।
▪︎अच्छी शुरुआत के बावजूद हारी दिल्ली.》
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। दिल्ली की शुरुआत बेहद अच्छी रही। पृथ्वी शॉ ने 61 रन की पारी खेली। मिडिल ओवर्स में दिल्ली को 3 झटके लगे। जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 57 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी हुई।
▪︎और अंत में.》
▪︎लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके, कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट अपने नाम किया।
▪︎दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट, ललित और शार्दुल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।