विविध
NEWS Leaders : ‘बिन पानी सब सून’ भीषण गर्मी में यात्रियों को मिलेगा पीने का पानी

‘बिन पानी सब सून’ भीषण गर्मी में यात्रियों को मिलेगा पीने का पानी
मंडलेश्वर : न्यूज़ लीडर्स


मण्डलेश्वर नगर की सामाजिक संस्था श्री अक्षय पात्र सेवा समिति द्वारा गर्मी में मण्डलेश्वर नगर के तिराहे, चौराहे और मुख्य मार्ग नर्मदा रोड़ पर भीषण गर्मी को देखते हुए पिने के पानी की व्यवस्था की है।

45 राजने हर वर्ष रखी जाती है,साथ ही बस स्टेंड पर बस में बैठे यात्रियों हेतु बस में जाकर पानी पिलाने की सेवा की जाती है। जिसका आज शुभारम्भ गुड़ी पड़वा पर हुआ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री संतोष मोयदे, नवीन चंद जैन,विजय बड़ोले,फिरोज सैफी, पंकज जैन, महेंद्र कुशवाह, मुस्तन अली बवाहीर, श्रीमती शीतल खनोलकर, राकेश जैन आदि उपस्थित थे।
