NEWS Leaders Khargone : जननायक टंट्या मामा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल होगें शामिल
NEWS Leaders Khargone : जननायक टंट्या मामा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल होगें शामिल
खरगोन : शेख सादिक न्यूज़ लीडर्स
जननायक टंट्या मामा का 4 अप्रैल को जन्मदिन कोटड़ा में धूमधाम और बड़े हर्षाेल्लाश के साथ मनाया जाएगा। जन्मदिन पर प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का भी मंदिर दर्शन का प्रस्तावित कार्यक्रम है।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने टंट्या मामा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। फिलहाल टंट्या मामा मंदिर परिसर में पेबर्स लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इसी परिसर में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पौधा रौपा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने हेलीपेड और सभा आयोजन के लिए स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने टंट्या मामा के परिजनों से मिलकर जन्मदिन मनाने की उनकी परम्परा और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित भीकनगांव एसडीएम शिराली जैन को आवश्यक व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये और ग्रामीणजनों की समस्या और आवश्यकता के बारे में जानकारी ली। झिरन्या के जनपद सीईओ श्री महेश पाटीदार को गांव की आवश्यक सुविधा को लेकर मांग पत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मंदिर परिसर में बाउंड्रीवाल, टिन शेड, सामुदायिक शौचालय और सामुदायिक भवन निर्माण किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, झिरन्या टीआई श्री निर्मल एवं पूर्व विधायक श्री धुलसिंग डावर उपस्थित रहे।