News Leaders : खेतिया में माता हिंगलाज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

खेतिया में माता हिंगलाज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

खेतिया : राजेश नाहर न्यूज़ लीडर्स
माता हिंगलाज जी की जयंती के अवसर पर खेतिया भावसार समाज के तत्वावधान में खेतिया पानसेमल के समाज बंधुओं ने एक शोभायात्रा खेतिया में स्थापित माता हिंगलाज जी मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारम्भ की जो शहर के मुख्य मार्ग गांधी चौक सुभाष चौक अशोक रोड होते हुए श्री राम प्रसाद मंगल भवन पर समाप्त हुई।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन एकत्रित हुए लंबे समय के बाद हो रहे धार्मिक आयोजन को लेकर आज बड़ी संख्या में खेतिया पानसेमल के समाज जन एकत्रित हुए। सभी ने स्नेह भोज में सम्मिलित होकर समाज की एक जुटता बनाये रखने का संकल्प किया।
▪︎भावसार समाज की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन.》
इस अवसर पर भावसार समाज की और से कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें निम्न पदाधिकारी बनाये गये। अध्यक्ष- ईश्वर कालुराम भावसार, उपाध्यक्ष- गोपाल दगडुलाल भावसार, सचिव- किशोर किशनलाल भावसार, सह सचिव- नारायण पुरुषोत्तम भावसार एवं कोषाध्यक्ष- गिरधर ब्रिजलाल भावसार को बनया गया , साथ ही भावसार, समाज का मिडिया प्रभारी- महेश ब्रिजलाल भावसार एवं विशाल भावसार को बनाया गया।
