Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की खबरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स

Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की खबरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स
■ बड़वानी जिले में आज की प्रमुख ख़बरे.
●》बड़वानी : न्यूज लीडर्स

●》Newsleaders : पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल
▪︎ बड़वानी न्यूज लीडर्स
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी के प्रभारी प्राचार्य कुन्दन राठोर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 8 और 9 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित प्रथम एआइ विद्या सेतुहैकथॉन 1.0 में दो चरणों को पार कर तीन सौ प्रतिभागियों और साठ टीमों के मध्य द्वितीय उपविजेता बनकर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की ।
पुरस्कार स्वरूप टीम को आयआयटी दिल्ली की ओर से शील्ड, प्रमाण पत्र और 10 हजार की राशि भेंट की गई । श्री राठोर ने बताया कि विद्यालय ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर बड़वानी शहर का नाम रोशन किया।

●》Newsleaders : 12 जनवरी को होगा जिला स्तरीय सामुहिक सूर्य नमस्कार समारोह का आयोजन
▪︎ बड़वानी : न्यूज लीडर्स
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को जिला स्तरीय सामुहिक सूर्य नमस्कार समारोह जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रातः 9 बजे से ई.एफ.ए. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 बड़वानी में आयोजित किया जायेगा।

●》23 जनवरी और 10 फरवरी को जिले में होगे सामुहिक विवाह निकाह
▪︎ बड़वानी : न्यूज लीडर्स
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत 23 जनवरी बसंत पंचमी एवं 10 फरवरी को सामुहिक विवाह आयोजन किया जायेगा। वर-वधु द्वारा आवेदन फार्म शासन द्वारा निर्धारित पात्रता मापदण्ड शर्तों के अधीन ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र हेतु संबंधित नगर पालिका में आवदेन जमा किये जा सकते हैं।

कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह द्वारा सामुहिक विवाह आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ठीकरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामुहिक विवाह में सम्मिलित वधू को सहायता राशि 49 हजार रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से कन्या के बैंक खाते में प्रदाय किये जायेगे। सामुहिक विवाह हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या शासन द्वारा निर्धारित अधिकतम संख्या 200 निर्धारित की गई है।

●》जिले में 11 जनवरी से ग्रामों में पहुंचेंगे कृषि रथ
▪︎ बड़वानी : न्यूज लीडर्स
जिले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाने के निर्णय के तहत राज्य स्तरीय कृषि रथ का शुभारंभ 11 जनवरी को जम्बूरी मैदान भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जावेगा। इसी दिन जिले एवं विकासखण्डो के मुख्यालयों पर भी कृषि रथ का शुभारंभ किया जावेगा । इस संबंध में शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।




