NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशन्यूज़राष्ट्रीय

Newsleaders : संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू, 2 अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा सदन, सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम ? देखिए लीडर्स

Newsleaders : संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू, 2 अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा सदन, सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम ? देखिए लीडर्स

न्यूज लीडर्स : डेस्क

संसद के बजट सत्र 2026 को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम सामने आ गया है। 28 जनवरी 2026 से संसद के बजट सत्र का आगाज होगा, जो दो चरणों में 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा।

“केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को आहूत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है”

बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल 2026 तक आयोजित किया जाएगा। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी।

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट पेश करेंगी। हालांकि, इस बार बजट प्रस्तुति की तारीख को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 फरवरी को बजट दिवस के रूप में निर्धारित किया है, लेकिन इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में यह अभी तय नहीं हुआ है कि आम बजट उसी दिन पेश किया जाएगा या किसी अन्य तिथि को स्थानांतरित किया जाएगा।

●》सरकार की आधिकारिक पुष्टि.》》

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बजट सत्र का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
उन्होंने लिखा कि यह सत्र सार्थक बहस और जन-केंद्रित शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, उन्होंने बजट पेश किए जाने की तारीख को लेकर कोई स्पष्ट विवरण साझा नहीं किया।

●》बजट को लेकर क्यों है खास चर्चा?.》》

2017-18 से लगातार 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है आम बजट 1 फरवरी रविवार होने से तारीख को लेकर असमंजस रविवार को बजट होने की स्थिति में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के संकेत टैक्सपेयर्स, नौकरीपेशा वर्ग, किसान और उद्योग जगत की निगाहें बजट पर

●》निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड.》》

यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला लगातार नौवां बजट होगा। उन्होंने पहले ही लगातार सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यदि वे एक और बजट प्रस्तुत करती हैं, तो वे दिवंगत मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट प्रस्तुत किए थे। अन्य वित्त मंत्रियों में—पी. चिदंबरम — 9 बजट, प्रणब मुखर्जी — 8 बजट पेश किये थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!