NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाज

Newsleaders : ग्रामीणों की भीड़ देख बैरंग लौटा राजस्व अमला, जमीनों का सीमांकन नहीं हो पाया, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

Newsleaders : ग्रामीणों की भीड़ देख बैरंग लौटा राजस्व अमला, जमीनों का सीमांकन नहीं हो पाया, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग, देखिए लीडर्स

महेश्वर : न्यूज लीडर्स

खरगोन जिले के महेश्वर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खराड़ी में जमीनी विवाद को लेकर सीमांकन की कार्रवाई उस समय टल गई, जब बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। स्थिति को देखते हुए तहसील राजस्व विभाग की टीम को पंचनामा बनाकर बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील राजस्व विभाग से रेवेन्यू इंस्पेक्टर अभिषेक जामरे, थाना पुलिस बल के साथ ग्राम खराड़ी पहुंचे थे। उद्देश्य था विवादित जमीनों का सीमांकन कर स्थिति स्पष्ट करना। लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी और विरोध के चलते प्रशासन ने फिलहाल कार्रवाई रोक दी।

खराड़ी निवासी दिलीप राठौड़ एवं नरेंद्र राठौड़ सहित पीड़ित परिवारों ने बताया कि ग्राम पंचायत खराड़ी में स्थित खसरा नंबर 33/1/3, रकबा 0.0400 हेक्टेयर भूमि उनके पूर्वज शिवराम पिता बुदीचंद के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। आरोप है कि उक्त भूमि से कब्जा हटाने की बात कही जा रही है, जबकि परिवार वर्षों से इसी जमीन पर निवास और कार्य करता आ रहा है।
पीड़ितों का यह भी कहना है कि इसी भूमि से लगी अन्य जमीनों का भी सीमांकन कर कब्जा हटाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कई परिवारों के सामने विस्थापन का संकट खड़ा हो गया है।

ग्राम खराड़ी के बुजुर्गों और ग्रामीणों का कहना है कि

“कई दशकों से यही इन परिवारों का निवास और आजीविका का स्थान है, ऐसे में अचानक इन्हें हटाने की बात समझ से परे है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर पारदर्शी तरीके से सीमांकन एवं कार्रवाई की जाए, ताकि किसी निर्दोष परिवार के साथ अन्याय न हो।
फिलहाल प्रशासन द्वारा पंचनामा तैयार कर लिया गया है। अब यह देखना होगा कि इस जमीनी विवाद को लेकर प्रशासन आगे क्या समाधान निकालता है और सीमांकन की प्रक्रिया दोबारा कब एवं किस तरह से की जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!