Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की खबरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स

Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की खबरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स
■ बड़वानी जिले में आज की प्रमुख ख़बरे.

●》Newsleaders : मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में कलेक्टर ने परिवार को दी 4 लाख रुपये की सहायता राशि.》》
●》बड़वानी : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत ग्राम वझर निवासी किसान श्री कुंवरसिंह पिता तेरसिंह की मृत्यु होने पर मृतक की वारिस पत्नी श्रीमती सुशीला बेवा कुंवरसिंह को सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।

उल्लेखनीय है कि ग्राम वझर निवासी श्री कुंवरसिंह की मृत्यु 2 दिसंबर 2025 को खेत में मक्का की फसल में खाद डालते समय विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई थी। तहसीलदार निवाली और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पानसेमल की जाँच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की पुष्टि होने के बाद, जिला कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर चेक सौपा है। यह राशि मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना 2008 के प्रावधानों के तहत प्रदान की गई है, ताकि प्रभावित परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।
●》Newsleaders : मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण, जिला अस्पताल बड़वानी में आयोजित नेत्र शिविर में 68 मरीजों का किया गया परीक्षण.》》
●》बड़वानी : न्यूज लीडर्स
सी.एम. एच. ओ. डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लगे नेत्र शिविर में बड़वानी जिले के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ खरगोन व आलिराजपुर जिले से 68 नेत्र मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए थे।
शिविर में कुल 68 मरीजों का नेत्र परीक्षण कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम और डॉ ऋषिकेश ने किया। परीक्षण के पश्चात् 14 मरीज में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।3 मरीजों का ब्लड प्रेशर अधिक होने से लैंस प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता था।

अतः 11 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु बस द्वारा इंदौर भेजे गये। शिविर में 10 मरीज को चश्मे के नंबर निकाल कर दिये गये। 2 मरीज में नाखूना की समस्या होने से उन्हें भी ऑपरेशन हेतु इंदौर भेजा गया। लायन महेश जोशी ने शिविर में मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया। आगामी नेत्र परीक्षण शिविर दिंनांक 5 जनवरी सोमवार को पुनः आयोजित होगा।
●》Newsleadets : 05 जनवरी को होगा ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण.》》
●》बड़वानी : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जयति सिंह एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 05 जनवरी 2026 को कलेक्टर कार्यालय परिसर बड़वानी में स्थित ईवीएम वेयर हाउस में दोपहर 2 बजे से ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया जायेगा।
●》Newsleaders : कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.》》
●》बड़वानी : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में गति लाने और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के कड़े निर्देश दिए।

●》बैठक के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे.》》
■ एक बगिया माँ के नाम अभियानः- कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए एक बगिया माँ के नाम अभियान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायतवार कार्यक्षमता बढ़ाई जाए ताकि पौधारोपण के कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से हो सके।
■ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कलेक्टर ने नवीन पंजीयन की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीयन की गति बढ़ाई जाए और प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास मिल सके। संयुक्त रूप से प्रयास करे ताकि जिले की रैंकिंग में भी सुधार हो सके।
■ राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को प्राथमिकता पर रखें। तीन माह से अधिक कोई भी प्रकरण लम्बित ना रखें। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पटवारियों के माध्यम से इन लंबित मामलों का तत्काल निराकरण कर आमजन को राहत पहुँचाई जाए।
■ बुजुर्गों की सेवा ही असली पुण्य- कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन पर दिया जोर देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत किसी वृद्ध जन को स्वास्थ्य के संबंध में सहायता देना केवल शासकीय कर्तव्य नहीं, बल्कि अत्यंत पुण्य का कार्य है।

कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और मैदानी अमले को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस योजना में लगा हर व्यक्ति चाहे वह पंजीयन करने वाला ऑपरेटर हो या अस्पताल का कर्मचारी उसका काम बेहद महत्वपूर्ण है। एक छोटी सी मदद किसी बुजुर्ग के जीवन की रक्षा कर सकती है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में विभागों के बीच समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए। समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री के के मालवीय,संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा,एसडीएम बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
●》Newsleaders : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिले की बड़ी उपलब्धि, नामांतरण और सीमांकन में 90 प्रतिशत से अधिक मामले सुलझे.》》
●》बड़वानी : न्यूज लीडर्स
जिला प्रशासन द्वारा राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे हेतु बड़ी उपलब्धि हुई है। जिले में नामांतरण के 90 प्रतिशत, सीमांकन के 90 प्रतिशत और बंटवारा के 88 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। विशेष रूप से तहसीलदार पाटी, नायब तहसीलदार चाचरियापाटी एवं नायब तहसीलदार धवली के न्यायालयों ने अपने क्षेत्र के 100 प्रतिशत बंटवारा प्रकरणों को निराकृत कर आदर्श स्थिति स्थापित की है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि शेष बचे हुए प्रकरणों को भी समय सीमा के भीतर निराकृत कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे कार्यों में पारदर्शिता और गति बनाए रखें ताकि किसानों और ग्रामीणों को अपने काम के लिए अनावश्यक भटकना न पड़े।




