Newsleaders : बड़वानी जिले में कितने हजार वोटर्स अन-कलेक्टेबल, स्थानांतरित, मृत एवं अनुपस्थित हुए, लीडर्स से जानिए

Newsleaders : बड़वानी जिले में कितने हजार वोटर्स अन-कलेक्टेबल, स्थानांतरित, मृत एवं अनुपस्थित हुए, लीडर्स से जानिए
“मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण : बड़वानी जिले में 22 जनवरी तक दावे-आपत्ति आमंत्रित”
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बड़वानी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति साझा की गई।
“जांच के दौरान कुल 64,874 फॉर्म अन-कलेक्टेबल पाए गए, जिनमें, 32,877 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित, 17,447 मृत मतदाता, 7,960 अनुपस्थित, 6,557 पहले से नामांकित, 33 अन्य प्रकरण शामिल हैं, इसके अतिरिक्त 4,506 नो-मैपिंग मतदाता भी चिन्हित किए गए हैं”

●》मतदाता सूची का प्रकाश, दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित.》》
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में 23 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस प्रारूप सूची के संबंध में मतदाताओं से दावे एवं आपत्तियां 22 जनवरी 2026 तक आमंत्रित की जा रही हैं।
आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को जिले के कुल 1227 मतदान केंद्रों पर कुल 10,94,411 मतदाता दर्ज थे, जिनमें 5,44,143 पुरुष, 5,50,247 महिलाएं एवं 21 अन्य मतदाता शामिल थे।
वहीं, सत्यापन एवं विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 23 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार अब जिले में 1370 मतदान केंद्रों पर कुल 10,29,537 मतदाता दर्ज किए गए हैं। इनमें 5,17,528 पुरुष, 5,11,988 महिलाएं तथा 21 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

●》विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की स्थिति.》》
04 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता फॉर्मों के डिजिटलीकरण का कार्य 94.07 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। इस अवधि में कुल 10,29,537 निर्वाचक फॉर्म डिजिटाइज किए गए।
जांच में कुल 64,874 फॉर्म अन-कलेक्टेबल पाए, जिनमें
• 32,877 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित
• 17,447 मृत मतदाता
• 7,960 अनुपस्थित
• 6,557 पहले से नामांकित
• 33 अन्य प्रकरण शामिल हैं
इसके अतिरिक्त 4,506 नो-मैपिंग मतदाता भी चिन्हित किए गए हैं।

●》दावे-आपत्ति की प्रक्रिया.》》
जिले के सभी नागरिक एवं राजनीतिक दल प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी प्रकार की त्रुटि, नाम जोड़ने-हटाने या संशोधन की आवश्यकता हो, तो संबंधित मतदान केंद्र या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष 22 जनवरी 2026 तक अपने दावे-आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।
●》ऑनलाइन जानकारी.》》
मतदाता अपना नाम प्रारूप मतदाता सूची में देखने के लिए barwani.nic.in वेबसाइट पर जाकर विवरण प्राप्त कर सकते हैं।




