Newsleaders : चित्तौड़गढ़–भुसावल हाईवे पर अज्ञात बोलेरो की टक्कर से नंदी सांड की मौत, किया अंतिम संस्कार

Newsleaders : चित्तौड़गढ़–भुसावल हाईवे पर अज्ञात बोलेरो की टक्कर से नंदी सांड की मौत, किया अंतिम संस्कार
न्यूज लीडर्स : दिग्विजय सिंह पटेल बिस्टान
चित्तौड़गढ़–भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन की लापरवाही सामने आई है।
●》नंदी सांड की सड़क दुर्घटना में मौत.》》
इसी कड़ी में बिस्टान क्षेत्र में सड़क पार कर रहे सार्वजनिक नंदी सांड को एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदी सांड ने मौके पर ही तड़प–तड़प कर दम तोड़ दिया।

●》वाहन चालक हुआ फरार.》》
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन लेकर फरार हो गया। नंदी की मौत से गांव में शोक और आक्रोश व्याप्त है।
●》नंदी सांड की शव यात्रा और अंतिम संस्कार.》》
ग्रामीणों ने धार्मिक आस्था के तहत नंदी सांड की शव यात्रा निकाली। बैलगाड़ी पर नंदी को फूलों से सजाकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए इंद्रावती नदी घाट तक ले जाया गया, जहां मंत्रोच्चार के साथ विधि–विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया।

●》गौ संवर्धन उद्देश्य से नंदी सांड को गांव में छोड़ा था.》》
ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व त्रिवेदी परिवार के वीरेंद्र त्रिवेदी एवं राजेंद्र त्रिवेदी द्वारा विधिवत पूजन कर गौ संवर्धन के उद्देश्य से इस नंदी सांड को गांव में छोड़ा गया था।
●》तेज रफ्तार का कहर कब होगा बंद.》》
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बन्हैर के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।




