Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की खबरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स

Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की खबरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स
■ बड़वानी जिले में आज की प्रमुख ख़बरे.
न्यूज लीडर्स : विशेष
●》Newsleaders : मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्यक्रम जारी, 23 दिसंबर से दावे-आपत्तियां.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बड़वानी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
मतदाता 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। वहीं 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा, जिसमें नोटिस जारी करना, सुनवाई, सत्यापन, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे-आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के पश्चात 21 फरवरी 2026 को अंतिम एवं शुद्ध मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

“जिले की चारों विधानसभाओं, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल और बड़वानी में अब तक 10,29,537 मतदाताओं के प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूर्ण हो चुका है, जो कुल लक्ष्य का 94.07 प्रतिशत है”
इस दौरान 64,874 प्रपत्र अप्राप्त पाए गए, जिनमें 17,447 मृत्यु के प्रकरण दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त 4,506 नो-मैपिंग ईएफ भी प्राप्त हुए हैं।
28 अक्टूबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक जिले से कुल 2,329 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें नए नाम जोड़ने के लिए प्रारूप-6 के 1,041, नाम हटाने हेतु प्रारूप-7 के 185 तथा संशोधन के लिए प्रारूप-8 के 1,103 आवेदन शामिल हैं।
●》Newsleaders : जल संचय अभियान के तहत श्रमदान, बोरी बंधान कर जल संरक्षण का दिया गया संदेश.》》
◇ न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
जल संचय अभियान के अंतर्गत ग्राम रेहगुन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों तथा नवांकुर संस्था आदर्श ग्राम विकास समिति द्वारा नाले पर बोरी बंधान कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री ज्योति वर्मा के निर्देशन में यह श्रमदान किया गया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रदेशभर में जल संचय अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय जल स्रोतों को संरक्षित करना है।
स्थानीय सरपंच शिवानी जैन ने कहा कि ऐसी सामुदायिक गतिविधियों से विद्यार्थियों को सीखने का अवसर मिलता है और ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम में लगभग 30 छात्र-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधि व संस्था पदाधिकारी उपस्थित रहे।

●》Newsleaders : राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज टेनिस में बड़वानी के रोहित रावत ने जीता रजत पदक.》》
◇ न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ श्री रोहित रावत ने राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
“राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज टेनिस प्रतियोगिता में बड़वानी के रोहित रावत ने मेंस वेटरन्स वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया”

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 22 दिसंबर 2025 तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के 28 राज्यों से 362 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। श्री रोहित रावत ने मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मेंस वेटरन्स वर्ग में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे मजबूत राज्यों के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल 8 विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई थीं।
श्री रोहित रावत की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जे.एस. डामोर, प्राचार्य श्रीमती करुणा बैस, सरस्वती टेनिस क्लब के सदस्य, विभागीय स्टाफ, परिवारजन एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
●》Newsleaders : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा व अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा.》》
◇ न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समय-सीमा एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन, स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्व प्रकरण और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सर्वोपरि होनी चाहिए।

●》प्रमुख निर्देश.》》
●》मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को पूरी सटीकता से संपन्न करने के निर्देश।
23 दिसंबर को प्रारूप प्रकाशन, 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियाँ तथा 14 फरवरी तक नोटिस, सुनवाई व सत्यापन की प्रक्रिया होगी।
●》सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश, 90% समाधान लक्ष्य तय।
●》स्वास्थ्य विभाग को सिकल सेल मिशन के अंतर्गत शेष जांच पूरी कर प्रमाण पत्र एवं पेंशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश, साथ ही टीबी स्क्रीनिंग में तेजी लाने को कहा।
●》राजस्व विभाग को स्वामित्व योजना एवं राजस्व प्रकरणों की पेंडेंसी शीघ्र समाप्त करने के निर्देश।
●》शिक्षा विभाग को शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश।
●》जिले में खाद वितरण, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि एवं आदि आदर्श ग्राम योजना में प्रगति तेज करने पर जोर।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर के.के. मालवीय, संयुक्त कलेक्टर राजा रवि वर्मा, एसडीएम बड़वानी भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




