NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीयविविध

Newsleaders : “समृद्धी की चौड़ी सड़क” बड़वाह धामनोद 4 लेन मार्ग को ₹ 2,508.21 करोड़ की मंजूरी, मंत्रि परिषद ने दी प्रशासकीय स्वीकृति

Newsleaders : “समृद्धी की चौड़ी सड़क”
बड़वाह धामनोद 4 लेन मार्ग को ₹ 2,508.21 करोड़ की मंजूरी, मंत्रि परिषद ने दी प्रशासकीय स्वीकृति

न्यूज लीडर्स : भोपाल

“निमाड़ अंचल की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम, बड़वाह–धामनोद मार्ग के 4 लेन निर्माण से यातायात, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा”

●》मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद का निर्णय.》》

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में सम्पन्न मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रि-परिषद द्वारा बड़वाह–धामनोद 4 लेन मार्ग मय पेव्हड शोल्डर के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 2,508 करोड़ 21 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

●》तेज़ कनेक्टिविटी और विकास की नई राह》》

यह परियोजना हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के अंतर्गत क्रियान्वित की जाएगी। प्रस्तावित मार्ग की कुल लंबाई 62.795 किलोमीटर होगी, जिसमें भू-अर्जन सहित निर्माण कार्य किया जाएगा।

“परियोजना के तहत क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाने के लिएण10 बायपास, 5 वृहद पुल, 23 मध्यम पुल, 12 VUP/SVUP, 7 वृहद जंक्शन एवं 56 मध्यम जंक्शन रका निर्माण किया जाएगा”

सरकार के अनुसार, परियोजना की कुल लागत का 40 प्रतिशत हिस्सा हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के अंतर्गत मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा राज्य राजमार्ग निधि से, जीएसटी सहित वहन किया जाएगा। शेष 60 प्रतिशत राशि का भुगतान संचालन अवधि के दौरान 15 वर्षों तक छह-छह माह की एन्युटी के रूप में राज्य बजट से किया जाएगा।

●》अब विकास दौड़ेगा 4 लेन पर.》》

इस सड़क परियोजना के पूर्ण होने से बड़वाह, धामनोद और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुविधा बेहतर होगी, समय की बचत होगी और व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!