Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की ख़बरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स

Newsleaders : एक क्लिक में बड़वानी जिले की ख़बरे आपके सामने, देखिए न्यूज लीडर्स.
■ बड़वानी जिले की प्रमुख ख़बरे.
▪︎ जन्मजात दिव्यांगता को मात.
▪︎ प्रभारी मंत्री और केले का खेत.
▪︎ रोजगार सृजन जागरूकता शिविर.
▪︎ जनसुनवाई असर बुजुर्ग की पेंशन.
▪︎ अवैध खनिज उत्खनन पर शिकंजा.
▪︎ निःशुल्क मोतियाबिंद जॉच शिविर.
▪︎ विद्यार्थियों का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण.
●》Newsleaders : जन्मजात दिव्यांगता को मात देकर अब दौड़ने लगी नन्ही तनु.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले के ग्राम पन्नाली की रहने वाली 1 वर्ष 11 माह की तनु की कहानी उन परिवारों के लिए एक मिसाल बन गई है, जो अपने बच्चों की जन्मजात शारीरिक विकृतियों से निराश हो जाते हैं। तनु का जन्म क्लबफुट यानी दोनों पैर अंदर की ओर मुड़े होने के साथ हुआ था, जिससे उसके माता-पिता भविष्य को लेकर बेहद चिंतित थे। लेकिन जिला अस्पताल बड़वानी और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के अटूट प्रयासों ने न केवल तनु के पैरों को सीधा किया, बल्कि उसके जीवन में खुशियों के नए रंग भर दिए।

पानसेमल के डॉ. उमेश नावडे और बड़वानी जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. दीपक मुवेल ने अनुष्का फाउंडेशन और अस्पताल के समर्पित स्टाफ ने धैर्य और निरंतरता का परिचय देते हुए, तनु को 9 बार प्लास्टर चढ़ाए गए और समय-समय पर 3 बार विशेष जूते निःशुल्क प्रदान किए गए।
तनु अब सामान्य बच्चों की तरह न केवल चल रही है, बल्कि आत्मविश्वास के साथ दौड़ भी रही है। उसके घर में खुशी का माहौल है और पूरा परिवार अब स्वास्थ्य विभाग की इन कल्याणकारी योजनाओं का आभार व्यक्त कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि यदि किसी भी बच्चे में जन्मजात विकृति दिखे, तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र बड़वानी से संपर्क करें।
●》Newsleaders : प्रभारी मंत्री ने किया उन्नत केला कृषक के खेत का अवलोकन.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने ठीकरी ब्लॉक के ग्राम मेहगांव डेब में उन्नत किसान श्री शिवचरण नागौर के खेत का भ्रमण किया। मंत्री डॉ. टेटवाल ने श्री नागौर द्वारा अपनाई गई केले की उन्नत किस्म और आधुनिक कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि आधुनिक नवाचारों और कड़ी मेहनत के माध्यम से किसान भाई कृषि को आत्मनिर्भर और लाभदायी बना रहे हैं। डॉ. टेटवाल ने प्रगतिशील किसानों के प्रयासों को नमन करते हुए कहा कि श्री नागौर के अनुभव क्षेत्र के अन्य युवाओं और किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं।मंत्री जी ने किसान के आत्मीय संवाद और कृषि के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
●》Newsleaders : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जागरूकता शिविर का आयोजन.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले में सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में बैंको के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 23 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे आरसेटी बड़वानी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

●》Newsleaders : जनसुनवाई के असर से 10 दिन में बहाल हुई बुजुर्ग की पेंशन.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में 9 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में भू-अभिलेख कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री बाबूलाल पिता बनिया ने बैंक खाते, आधार और पीपीओ में नाम एवं जन्मतिथि के मिलान न होने के कारण सेवानिवृति के 3 माह पश्चात् पेंशन प्राप्त नहीं होने संबंधी शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया।

जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 दिवस के भीतर आवेदक की पेंशन शुरू करा दी गई हैं
कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी और लीड बैंक मैनेजर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत का निराकरण करते हुए दस दिवस के भीतर अधिकारियों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से रिकॉर्ड में सुधार करवाकर भोपाल रिपोर्ट भेजी गई। परिणामस्वरूप, 18 दिसंबर को बाबूलाल जी की पेंशन पुनः चालू हो गई।
●》Newsleaders : अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन की आकस्मिक जाँच खनिज विभाग बड़वानी द्वारा की गई। जाँच के समय 5 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण करते पाये जाने पर जप्त कर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर बड़वानी की सुरक्षा में खड़े किये गए । अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

●》Newsleaders : निःशुल्क मोतियाबिंद जॉच शिविर 29 तारीख को होगा.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले की सिविल सर्जन डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में 29 दिसम्बर सोमवार को लायंस क्लब बड़वानी सिटी और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए एक निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन रखा गया है।
डीडी पीएम अनिल राठौर ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद मरीजों का परिक्षण कर मरीजों को इंदौर चोईथराम नेत्र चिकित्सालय बस द्वारा भेज कर लैंस प्रत्यारोपण करायें जांएंगे।

केम्प कोआर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम ने शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बताया। साथ ही महिला मरीज अपने सिर के बाल को धोकर आवे। मरीज के साथ एक व्यक्ति होने पर ही आपरेशन किए जाएंगे।
लायन के टी मंडलोई, लायन सुधीर कुमार पाण्डेय,लायन हरीश शर्मा,लायन राजेन्द्र शर्मा,लायन जे आर कनखरे,लायन अनिल जोशी ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर वाले दिन मरीज़ और उनके अटेंडेंट को निःशुल्क भोजन कराया जावेगा। अतः अधिक से अधिक मोतियाबिंद के मरीज इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठावें।
●》वोकेशनल कोर्स एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण.》》
◇ न्यूज लीडर्स : बड़वानी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में संचालित वोकेशनल कोर्स (एग्रीकल्चर) के विद्यार्थियों ने वोकेशनल ट्रेनर मनोज चौहान के मार्गदर्शन में ग्राम तलून स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।

भ्रमण के लिए प्रस्थान से पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्री असलम खान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह अनुभव आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचने पर कृषि अधिकारी श्री उदय सिंह अवास्या ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए केंद्र की कार्यप्रणाली, किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में रविन्द्र सिकरवार ने मृदा विज्ञान पर व्याख्यान देते हुए मिट्टी के पोषक तत्व, मृदा परीक्षण, जैविक खाद की तैयारी, उसके लाभ तथा रासायनिक खाद के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट भी किया।

इसके पश्चात श्री भानु प्रताप बडोले ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वोकेशनल एग्रीकल्चर कोर्स को रोजगार एवं स्वरोजगार की दृष्टि से उपयोगी बताया। फील्ड विजिट के दौरान उन्होंने चीकू की विभिन्न प्रजातियों, विशेष रूप से बेसबॉल किस्म, वर्मी कंपोस्ट, पशुपालन, गिर/निलगिरी गाय, बरबरी बकरी एवं तोतापरी से संबंधित जानकारी दी।
भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों के लिए दाल-बाटी-लड्डू का भोज आयोजित किया गया तथा सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन भी कराए गए। वापसी के दौरान विद्यार्थी अपने अनुभव साझा करते नजर आए। यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।




