Newsleaders : बड़वानी में बोहरा समाज को सांसद की सौगात, सांसद निधि से मोबाइल हाइड्रोलिक लिफ्ट भेंट

Newsleaders : बड़वानी में बोहरा समाज को सांसद की सौगात, सांसद निधि से मोबाइल हाइड्रोलिक लिफ्ट भेंट
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी नगर में बोहरा समाज को जनसुविधा की दिशा में एक बड़ी सौगात मिली है। लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सांसद निधि से बोहरा समाज को मोबाइल हाइड्रोलिक लिफ्ट भेंट की है।
इस अवसर पर सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि यह मोबाइल हाइड्रोलिक लिफ्ट समाज के धार्मिक, सामाजिक और सामुदायिक आयोजनों में उपयोगी सिद्ध होगी। इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और आयोजनों की व्यवस्थाओं में सुविधा मिलेगी।

सांसद श्री पटेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जनसुविधाओं के विस्तार और सामाजिक समरसता की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है, ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।
इस मौके पर बोहरा समाज के आमिल साहब शेख ताहिर, पार्षद कौसर मंडवाड़ा, पर्यावरण प्रेमी केजार जी आदिल, बोहरा समाज अध्यक्ष खुर्शीद कमरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।




