Newsleaders : सड़क हादसा ग्राम बालकुआ के पास, निवाली निवासी युवक की मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी

Newsleaders : सड़क हादसा ग्राम बालकुआ के पास, निवाली निवासी युवक की मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ग्राम बालकुआ के पास घटियाबड़ई मार्ग पर हुआ, जहां अचानक हुए वाहन असंतुलन के चलते युवक की बाइक गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं।
“मृत युवक की पहचान निवाली निवासी अश्विन बड़दे के रूप में की गई है”

बताया जा रहा है कि वे अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अचानक हुए हादसे ने उनकी जान ले ली। आसपास मौजूद लोगों ने घटना होते ही Dial-112 को सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दुर्घटना तेज रफ्तार, सड़क की स्थिति या वाहन के असंतुलित होने की वजह से हुई हो सकती है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
हादसे के बाद निवाली क्षेत्र और गांव में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीणों ने युवक की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच जारी है, और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।




