
Newsleaders : बिहार चुनाव 2025 में 53% जीते विधायक आपराधिक मामलों में घिरे, 90% करोड़पति ADR रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे
न्यूज लीडर्स विशेष
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नवनिर्वाचित विधायकों पर विस्तृत विश्लेषण जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी अपराध, धनबल और महिलाओं की कम हिस्सेदारी जैसे सवाल लोकतंत्र की गुणवत्ता पर गंभीर संकेत देते हैं।

🔸》53% विधायकों पर आपराधिक मामले.》》
243 निर्वाचित विधायकों में से 130 यानी 53% के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें कई मामलों में गंभीर धाराओं के आरोप भी शामिल हैं, जो राजनीतिक माहौल पर सवाल खड़े करते हैं।
🔸》90% विधायक करोड़पति.》》
रिपोर्ट बताती है कि 243 में से 218 विधायक जो 90% करोड़पति हैं। यह आंकड़ा चुनावी राजनीति में बढ़ते धनबल की ओर इशारा करता है।
🔸》महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 12%.》》
महिला प्रतिनिधित्व के मामले में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस चुनाव में सिर्फ 12% महिला उम्मीदवार ही विधानसभा तक पहुंच पाई हैं।
🔸》ADR की टिप्पणी.》》
ADR ने कहा है कि आपराधिक पृष्ठभूमि और भारी धनबल चुनावों को प्रभावित कर रहे हैं, और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा है।




