देश-विदेशराष्ट्रीय

News Leaders : आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े, बड़वानी खरगोन जिले के दाम जानिये

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े, बड़वानी खरगोन जिले के दाम जानिये

“बड़वानी और खरगोन जिले में पेट्रोल ₹ 0.82 पैसे और डीजल ₹ 0.77 पैसे प्रति लीटर के आसपास बढ़ा है, इन जिलों में अब  पेट्रोल ₹ 112.41 और डीजल ₹ 095.73 के दाम लगभग हो गये है”

देश_ न्यूज़ लीडर्स

देखिये वीडियो

जनता पर महंगाई की मार जारी है। देश में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

▪︎देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.》

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही तेल का दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में महज पांच दिनों में तीन रुपये से ज्‍यादा की वृद्धि ने आम उपभोक्‍ता की चिंता को बढ़ा दिया है।

▪︎बड़वानी-खरगोन जिले में बढ़े हुए दाम को जानिये.》

मप्र के इन आदिवासी अंचल के जिले में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर हुआ। किसानों और मध्यम वर्ग के दुपहिया वाहन चालको पर इसका सिधा असर हो रहा है।
बड़वानी और खरगोन जिले में पेट्रोल ₹ 0.82 पैसे और डीजल ₹ 0.77 पैसे प्रति लीटर के आसपास बढ़ा है, इन जिलों में अब  पेट्रोल ₹ 112.41 और डीजल ₹ 095.73 के दाम लगभग हो गये है।

▪︎और अंत में.》

देश की आर्थिक मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 113.35 रुपये और 97.55 रुपये  है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!