NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीयलाईव चेनल

Newsleaders : मतदाता नामावली शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में राजनैतिक दलों व मीडियाकर्मियों की बैठक आयोजित

Newsleaders : मतदाता नामावली शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में राजनैतिक दलों व मीडियाकर्मियों की बैठक आयोजित

खरगोन : न्यूज लीडर्स

खरगोन जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा है कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष बाद आयोजित हो रहा यह विशेष कार्यक्रम अब तक चलाए जा रहे वार्षिक पुनरीक्षण से अलग और अधिक व्यापक है।

●》घर-घर गणना, ड्राफ्ट सूची और दावा-आपत्ति प्रक्रिया.》》

सुश्री मित्तल ने बताया कि इस बार बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर गणना पत्रक में जानकारी संकलित करेंगे। इसी के आधार पर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली तैयार होगी। ड्राफ्ट सूची में दावा-आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी और सुनवाई व प्रमाणीकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

🔹 28 अक्टूबर से 3 नवंबर – गणना पत्रक मुद्रण व प्रशिक्षण
🔹 4 नवंबर से 4 दिसंबर – घर-घर गणना चरण
🔹 9 दिसंबर – प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन
🔹 8 जनवरी 2026 तक – दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अवधि
🔹 9 दिसंबर से 31 जनवरी – नोटिस चरण
🔹 9 फरवरी 2026 – अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

●》जिले के मतदाता आंकड़े.》》

खरगोन जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें:
• 742645 पुरुष,
• 737495 महिलाएँ,
• 16 अन्य मतदाता
शामिल हैं।
कुल मतदाता संख्या – 14,80,156।
सुश्री मित्तल ने बताया कि 100 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी मतदाताओं का सत्यापन पूरा किया जा चुका है।
जिले में वर्तमान में 1554 मतदान केंद्र हैं, और विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 274 नए केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, ताकि प्रत्येक केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न रहें।

●》ऑनलाइन सुविधाएँ और तकनीकी नवाचार.》》

निर्वाचन आयोग ने गणना पत्रक को ऑनलाइन प्रिंट करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। प्रत्येक गणना पत्रक में क्यूआर कोड होगा, जिससे त्रुटिरहित गणना सुनिश्चित हो सके।
साथ ही, मतदाता सूची का पूर्व संस्करण वर्ष 2003 का विशेष गहन पुनरीक्षण  voters.eci.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

●》एनएसएस, एनसीसी और राजनीतिक दलों की भागीदारी.》》

सुश्री मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी वॉलंटियर्स का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स BLA शीघ्र नियुक्त करें, जिससे गणना और सत्यापन कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।

●》मतदाता मोबाइल जानकारी अद्यतन करें.》》

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मोबाइल नंबर की सही जानकारी दें, ताकि प्रवासी श्रमिकों और स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान में आसानी हो सके।

●》मीडिया से सहयोग की अपील.》》

सुश्री मित्तल ने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी भ्रांतियों और अफवाहों पर अंकुश रखने में सहयोग करें।
बैठक में भाजपा, कांग्रेस और बसपा के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल जैन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!