
NEWS Leaders : जिले में लाखों हितग्राही राशन लेने से वंचित, 29 सितम्बर तक ले राशन, वरना छूट जाएगी पात्रता
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले से एक अहम खबर… अब तक लाखों लोगों को सितंबर माह का राशन मिल चुका है, लेकिन 1 लाख से अधिक हितग्राही अभी भी राशन लेने से वंचित हैं। प्रशासन ने अंतिम तिथि 29 सितम्बर तय की है।

जिले में सहकारी संस्थाओं की हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी राशन दुकानों पर खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से शुरू हो चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार 29 सितम्बर तक हितग्राही अपनी नजदीकी राशन दुकान से अनिवार्य रूप से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

आंकड़ों के मुताबिक अब भी 1 लाख 2 हजार से अधिक हितग्राही सितंबर माह का राशन लेने से शेष हैं। इनमें 96 हजार 502 हितग्राही ग्रामीण जनपद स्तर पर और 6 हजार 458 हितग्राही नगरीय निकाय स्तर पर शामिल हैं।

प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि तय समयसीमा के बाद राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राही खाद्यान्न की पात्रता से वंचित रह जाएंगे। यदि आपने अभी तक सितंबर माह का राशन नहीं लिया है, तो 29 सितम्बर तक हर हाल में अपनी नजदीकी दुकान से प्राप्त कर लें।
