
NEWS Leaders : सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण, सहायक यंत्री चौहान सम्मानित
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
अच्छे काम की पहचान हमेशा होती है। जिले में सीएम हेल्पलाइन के जरिए जनता की शिकायतों का समाधान करने में पीएचई विभाग ने नया कीर्तिमान रचा है।
कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने बुधवार को समय सीमा बैठक के बाद सेंधवा के सहायक यंत्री देवेंद्र कुमार चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

दरअसल, चौहान ने जुलाई माह में सीएम हेल्पलाइन की 30 शिकायतों का शत-प्रतिशत और संतोषजनक निराकरण किया। इसी उपलब्धि की बदौलत पीएचई विभाग को प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे अधिकारी जिले की पहचान हैं, जिनकी वजह से जनता का भरोसा बढ़ता है। उन्होंने अन्य विभागों को भी इस कार्यशैली से प्रेरणा लेने की बात कही।




