NEWS Leaders : बड़वानी जिले की वर्षा रिपोर्ट, जानिए अभी तक हुई बारिश के ताजा आकड़े लीडर्स पर

NEWS Leaders : बड़वानी जिले की वर्षा रिपोर्ट, जानिए अभी तक हुई बारिश के ताजा आकड़े लीडर्स पर
न्यूज लीडर्स : मौसम डेस्क बड़वानी
बड़वानी जिले में इस साल मानसून सक्रिय है। ज़िला भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा 23 सितम्बर 2025 तक की वर्षा की ताज़ा रिपोर्ट जारी की गई है।

●》रिपोर्ट के अनुसार जिले में बारिश के आकड़े.》》
जिले में 23 सिंतबर को 273.0 मिमी बारिश, सेंधवा में सर्वाधिक बारिश 91.0 मिमि और सबसे कम बारिश 3.0 मिमि पाटी में हुई। 1 जून से 23 सितम्बर तक जिले में कुल 7851.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल की इसी अवधि में जिले में 7698.9 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। यानी इस बार औसत से थोड़ी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

📍 वर्षा मापी केंद्र में दर्ज स्थिति.》》
अभी तक जिले में सबसे ज़्यादा बारिश निवाली तहसील में हुई, जहाँ अब तक 1253.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले में दुसरे स्थान पर सेंधवा रहा, जहां 1087.7 मिमि बारिश हुई। वहीं सबसे कम बारिश पाटी तहसील में हुई, जहाँ सिर्फ 391.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
राजपुर में 632.0, बड़वानी में 601.3, अंजड़ में 552.3 पानसेमल में 770.5, ठीकरी में 775.2, चाचरियापाटी में 849.0 एवं वरला में 940.3 मिमि बारिश दर्ज की गई है।
“जिले का औसत वर्षा आँकड़ा इस बार 785.1 मिलीमीटर रहा, जो सामान्य औसत 746.3 मिलीमीटर से अधिक है”
स्पष्ट है कि इस साल बड़वानी ज़िले में मानसून पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में कम और कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश के चलते फसलों पर इसका असर अलग-अलग दिखाई देगा।




