NLS स्पेशलखास-खबरमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
NEWS Leaders : मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती घेरा बन गया है

न्यूज लीडर्स : मौसम डेस्क
मौसम विभाग से जारी सूचना में बताया गया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती घेरा बन गया है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान लो प्रेशर जन्म ले सकता है।
25 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में फिर एक नया लो प्रेशर सक्रिय होगा। इससे अगले कई दिनों तक बादल बरसेंगे।

“25 से सक्रिय होने वाले लो प्रेशर के समुद्री तूफान में बदलने के संकेत“
बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर से सक्रिय होने वाला लो प्रेशर 26 को ओडिशा व आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसके डिप्रेशन यानी लघु समुद्री तूफान में बदलने की प्रबल संभावना है।




