News Leaders : खराब गेहूं देख भड़के विधायक रवि जोशी, रुकवाया वितरण

खराब गेहूं देख भड़के विधायक, रुकवाया वितरण कहा, गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें सरकार
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
शासन स्तर पर गरीबों को राशन दुकान से मिल रहे सस्ते अनाज की गुणवत्ता पर हमेशा सवाल उठते आए है। लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है। यही नजारा सोमवार को देखने को मिला जब खरगोन के विधायक रवि जोशी गोगावां जनपद के दयालपुरा सोसायटी पहुंचे। वहां वितरित हो रहे गेहूं की क्वालिटी देख विधायक जोशी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल वितरण रुकवाया।

विधायक रवि जोशी ने खाद्य अधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क कर कहा कि यहाँ गुणवत्ताहीन गेहूं वितरित किया जा रहा है। इसे तत्काल बदलवाकर उपभोक्ताओ को सही क्वालिटी का गेहूं बांटा जाए। वहीं विधायक जोशी ने खराब गेहूं वितरण पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गेहूं को सस्ता एवं नि:शुल्क अनाज वितरण की बात कहकर वाहवाही तो लुट रही है लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा। मजबुरन हितग्राही सड़ा, गला अनाज खा रहे है। इससे सेहत पर तो असर पड़ता है साथ ही बीमारियां पैर पसारती है। सरकार को झूठी वाहवाही लूटने के बजाय सोसायटियों पर निगरानी रखनी चाहिए।

▪︎और अंत में.》
विधायक जोशी सहित विधायक प्रतिनिधियों ने भी कई सोसायटियों पर वितरण व्यवस्था देखी, जहां लगभग सभी सोसायटियों में यही नजारा देखने को मिला।अमानक गेहूं का वितरण लंबे समय से हो रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। विधानसभा में ध्यान आकृष्ट कराएंगे।
