NEWS Leaders : कैसा रहेगा 13 सितंबर 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 13 सितंबर 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 13 सितंबर शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 13/09/25, संवत 2082 मास अश्विन पक्ष कृष्ण तिथि षष्ठी 07.22 बजे तक बाद में सप्तमी नक्षत्र कृतिका 10.10 ब्जव तक बाद में रोहिणी योग हर्षण 10.31 बजे तक बाद मे वज्र करण वनिज 07.22 बजे तक बाद में विष्टि चन्द्रमा वृषभ राशि.

●》मेष :- आज सावधान रहें नौकरी में समस्या आ सकती है घर मे भाइयों से विवाद होगा आर्थिक परेशानी रहेगी मन अशांत रहेगा.
●》वृषभ :- आज यात्रा के योग है कार्यक्षेत्र में तरक्की के चांस है जीवन साथी कार्य मे सहायक होगा आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा.
●》मिथुन :- आज तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे व्यवसाय में लाभ रहेगा बाहरी लोगों की सलाह से बचें घर में शुभकार्य होगा.
●》कर्क :- आज घर के संसाधनों में खर्च होगा व्यवसाय में कुछ गड़बड़ी हो सकती है जीवन साथी की तबियत बिगड सकती है.

●》सिंह :- आज आय के अतिरिक्त स्रोत मिलेंगे व्यवसाय में नया काम शुरू होगा घर पर मेहमान आसकते है मन प्रसन्न रहेगा.
●》कन्या :- आज लपरवाही करने से बचें किसी पर भी भरोसा करना हानि कारक होगा जीवन साथी से झंझट हो सकता है.
●》तुला :- आज का दिन संघर्ष मय रहेगा व्यापार में हानि के चांस है बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है आर्थिक हानि हो सकती है.
●》वृश्चिक :- आज का दिन अधिक खर्च के कारण परेशानी भरा रहेगा व्यापार में भी मन नहीं लगेगा धन हानि के चांस है मन उदास रहेगा.

●》धनु :- आज छोटे कार्यों में बजी प्रयास बड़ा करना पडेगा आर्थिक मामले में गड़बड़ी के चांस है जीवन साथी की तबियत बिगड़ सकती है.
●》मकर :- आज व्यर्थ की बातों में अपनी ऊर्जा को ख़राब नहीं करें घर पर आपसी तालमेल बिगड़ सकता है आर्थिक कमी रहेगी.
●》कुम्भ :- आज करियर में तरक्की होगी व्यवसाय में नया सहयोगी मिल सकता है ससुराल से शुभ समाचार मिलेंगे मन प्रसन्न रहेगा.
●》मीन :- आज नौकरी करने वालों के लिए समय अनुकूल है यात्रा के चांस है पुराना रुका पैसा मिल सकता है भाइयों से तालमेल अच्छा रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
