
NEWS Leaders : चार दिनों से बारिश थमी , किसान जुटे खेतों मे, सबसे अधिक और कम बारिश कहा ?, आंकड़ो से जानिए
न्यूज लीडर्स बड़वानी

बड़वानी जिले में पिछ्ले चार दिनों से बारिश थमी हुई है, बारिश से मिली राहत से किसान खेतों में जुट गये है। वहीं वर्षा को लेकर विगत चार दिनों के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में बारिश को शून्य दर्ज किया है। जिले में अभी तक 746.3 मिलीमीटर यानी 29.38 इंच औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में सबसे अधिक 39.1 इंच बारिश निवाली में हुई, सबसे कम बारिश पाटी में 13.2 इंच रही।

भू-अभिलेख कार्यालय ने 12 सितंबर 2025 को
बारिश के आंकड़े जारी किये है। पिछले 24 घण्टे में जिले में किसी प्रकार की कोई वर्षा नहीं हुई। वही चार दिनों से बारिश नहीं होने के आंकड़े सामने आये है। जिलेभर में मौसम साफ है। धूप खिली है, नदी-नालों का पानी कंचन हो चुका है।
विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से दर्ज बारिश के आंकड़े देखिए
●》बड़वानी 0.0 मिलीमीटर,
●》पाटी 0.0 मिलीमीटर,
●》अंजड 0.0 मिलीमीटर,
●》ठीकरी 0.0 मिलीमीटर,
●》राजपुर 0.0 मिलीमीटर,
●》सेंधवा 0.0मिलीमीटर,
●》चाचरिया 0.0 मिलीमीटर,
●》वरला 0.0 मिलीमीटर,
●》पानसेमल 0.0.मिलीमीटर,
●》निवाली 0.0 मिलीमीटर

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 जून से लेकर आज दिनांक 12 सितंबर 2025 तक अभी तक हुई बारिश इस प्रकार है।
1》बड़वानी 526.0 मिलीमीटर, 21.4 इंच
2》पाटी 332.2 मिलीमीटर, 13.2 इंच
3》अंजड़ 449.3 मिलीमीटर, 17.9 इंच
4》ठीकरी 703.6 मिलीमीटर, 28.1 इंच
5》राजपुर 576.0 मिलीमीटर, 23.0 इंच
6》सेंधवा 920.3 मिलीमीटर, 36.8 इंच
7》चाचरिया 785.0 मिलीमीटर, 31.4 इंच
8》वरला 812.7 मिलीमीटर, 32.5 इंच
9》पानसेमल 745.4 मिलीमीटर 29.8 इंच
10》निवाली 978.0 मिलीमीटर 39.1 इंच
वर्षा हो चुकी है।

“जिले की वर्षा आज दिनांक तक 682.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है, वहीं गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 758.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी”
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 575.7 मिलीमीटर, पाटी में 544.0 मिलीमीटर, अंजड़ में 615.6 मिलीमीटर, ठीकरी में 598.9 मिलीमीटर, राजपुर में 604.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 838.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 1049.0 मिलीमीटर, वरला में 746.9 मिलीमीटर, पानसेमल में 849.6 मिलीमीटर एवं निवाली में 1167.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी।
