NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : खरगोन जिले में तीन माह में कितनी वर्षा रिकॉर्ड हुई, बीते 24 घंटे में वर्षा की क्या स्थिति है एवं पिछले वर्ष हुई बारिश को भी जानिए

NEWS Leaders : खरगोन जिले में तीन माह में कितनी वर्षा रिकॉर्ड हुई, बीते 24 घंटे में वर्षा की क्या स्थिति है एवं पिछले वर्ष हुई बारिश को भी जानिए

न्यूज लीडर्स : भारत पटेल खरगोन

खरगोन जिले में 01 जून से 30 अगस्त 2025 तक
551.10 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 686.42 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिली मीटर है।

देखिए वीडियो,

●》जिले में बीते 24 घंटे में दर्ज हुई बारिश.》》

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बारिश के आंकडे दर्ज है।
खरगोन में 152 मिलीमीटर
गोगांवां में 70 मिलीमीटर
सेगांव में 48 मिलीमीटर
भगवानपुरा में 86 मिलीमीटर
भीकनगांव में 49 मिलीमीटर
झिरन्या में 36 मिलीमीटर
बड़वाह में 24 मिलीमीटर
सनावद में 10 मिलीमीटर
महेश्वर में 42 मिलीमीटर
कसरावद में 08 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 52.50 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

●》जिले में तीन माह में हुई बारिश के आंकडे जानिए.》》

चालू वर्षा सत्र में 01 जून से 30 अगस्त 2025 तक खरगोन तहसील में 601 मिलीमीटर, गोगांवां में 348 मिलीमीटर, सेगांव में 510 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 591 मिलीमीटर, भीकनगांव में 397 मिलीमीटर, झिरन्या में 466 मिलीमीटर, बड़वाह में 899 मिलीमीटर, सनावद में 641 मिलीमीटर, महेश्वर में 624 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 434 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार चालू वर्षा सत्र में खरगोन जिले में 551.10 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

देखिए वीडियो,

●》जिले में पिछ्ले वर्ष की हुई बारिश पर एक नजर.》》

गत वर्ष इसी अवधि में खरगोन तहसील में 793.20 मिलीमीटर, गोगांवां में 720 मिलीमीटर, सेगांव में 658 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 598 मिलीमीटर, भीकनगांव में 642 मिलीमीटर, झिरन्या में 595 मिलीमीटर, बड़वाह में 856 मिलीमीटर, सनावद में 642 मिलीमीटर, महेश्वर में 737 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 623 मिलीमीटर मीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!